कालाढूंगीः नैनीताल के कालाढूंगी में जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था.
जानकारी के मुताबिक, कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी प्रशांत भाकुनी का शव पेड़ से लटका मिला. कुछ स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी उन्होंने जंगल में शव को देखा. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना कालाढूंगी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः घास लेने गई महिला की खाई में गिरने से मौत, गांव में पसरा मातम
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कालाढूंगी थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतारा. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कालाढूंगी थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार शव की पहचान कर ली गई है. युवक नशे का आदी था.