नैनीताल: जिले के सोनखमारी गांव में सड़क न होने के चलते गांव के युवा परेशान हैं. सड़क न होने के कारण कोई भी इस गांव में रिश्ता नहीं करना चाहता है. जिसके कारण यहां के युवाओं के सामने गृहस्थी बसाने का संकट खड़ा हो गया है.
कहते हैं किसी गांव में विकास की राह सड़क होती है, जिस गांव में सड़क न हो तो समझ सकते हैं कि उस गांव का विकास किस तरह संभव होगा. ये हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि नैनीताल के अधोड़ा ग्राम सभा में एक ऐसा ही गांव है, जहां आजादी के इतने सालों बाद भी सड़क नहीं पहुंच पाई है. जिस वजह से इस गांव में कोई भी अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता है.
पढ़ें- रानीखेत: मां नंदा-सुनंदा महोत्सव सादगी के साथ संपन्न
सड़क न होने के कारण यहां के करीब 40 से अधिक युवा कुंवारे बैठे हैं. युवाओं का कहना है कि आजादी के बाद से आज तक उनके गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई है. हर बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान नेता उनके गांव आकर सड़क निर्माण का वादा करके चले जाते हैं. मगर, चुनाव खत्म होते ही उनकी उम्मीदें भी खत्म हो जाती है.
पढ़ें-भाई-बहन के पवित्र प्रेम व समर्पण का पर्व करमा हड़ी आज, अनोखी है कहानी
इतना ही नहीं इन युवाओं का कहना है कि उनके गांव में साल भर विभिन्न प्रकार की फल और फसल का उत्पादन होता है. मगर सड़क न होने की वजह से इन फल और सब्जियों को बाजार तक नहीं पहुंचाया जा सकता. जिसके कारण ये फसल गांव में ही बर्बाद हो जाती है. जिससे लोगों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं, सालों से सड़क का इंतजार कर रहे सोनखमारी गांव के बाशिंदे राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं, जिससे उनके दिन बहुर सके.