हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल (Haldwani Sushila Tiwari Hospital) में उपचार के दौरान दो मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सांप के काटने से 18 वर्षीय युवती की मौत हुई है तो वहीं दूसरी घटना जहरीला पदार्थ खाने से बिन्दुखत्ता निवासी एक युवक की मौत हुई है. दोनों अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य ने बताया कि बिन्दुखत्ता निवासी युवक ने पत्नी से विवाद के बाद जहर खा लिया था. जिसके बाद परिजन उसको अस्पताल लाए थे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है. पुलिस के अनुसार बीते गुरुवार को संजय नगर बिन्दुखत्ता लालकुआं निवासी 40 वर्षीय चंदन कोरंगा की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया जिसके बाद चंदन ने जहरीला पदार्थ गटक लिया था. आनन-फानन में परिजनों ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हुई है.
पढ़ें-स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
दूसरा मामला सितारगंज बधोरा गांव का है जहां 17 वर्षीय किशोरी को घर के बाहर सांप ने काट लिया था. उसे परिजन गंभीर हालत में एसटीएच लाए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. दोनों मामलों में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.