हल्द्वानीः लाल कुआं थाना क्षेत्र में एक श्रमिक की मौत हो गई. श्रमिक गोला नदी में खनन कार्य में लगा हुआ था. वहीं श्रमिक की मौत की खबर से वन विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रथम दृष्टया श्रमिक की मौत का कारण ठंड को बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक श्रमिक अपने झोपड़ी में सोया हुआ था, सुबह साथियों ने उसे मृत पाया. मृतक श्रमिक की पहचान 30 वर्षीय भूपेंद्र के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है. वहीं श्रमिक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक नवीन दुम्का ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता को तौर पर ₹25,000 देने की घोषणा की है. विधायक दुमका ने कहा कि श्रमिक की मौत के मामले में वन विभाग को अवगत करा दिया गया है जो भी संभव मदद होगी, वो श्रमिक के परिवार को दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः 'प्रधानमंत्री आवास योजना' में घपलेबाजी का आरोप, ग्रामीण बोले- जनप्रतिनिधि लगा रहे पलीता
वहीं श्रमिक की मौत से वन विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. भारी ठंड में वन विभाग द्वारा श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, जिसके चलते श्रमिक की मौत हुई है.