नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में महिलाओं में होली का रंग चढ़ने लगा है. राम सेवक सभा द्वारा शहर में होली जुलूस का आयोजन किया गया. स्थानीय महिलाओं के साथ साथ नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक भी जमकर होली की मस्ती में डूब गए.
राम सेवक सभा ने किया फागोत्सव का आयोजन: राम सेवक सभा ने कुमाऊं की परम्परागत होली को जीवंत बनाये रखने के लिए फागोत्सव यानी होली महोत्सव का शुभारंभ किया है. स्कूली बच्चों समेत पर्यटक बढ़-चढ़कर होली महोत्सव में भाग ले रहे हैं. महिलाओं में होली के रंगों की मस्ती को देखकर लगता है मानो अभी से नैनीताल होली के रंग में पूरी तरह से डूब चुका है.
महिलाएं पहाड़ की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ा रहीं: होली महोत्सव में प्रतिभाग कर रही महिलायें भी काफी उत्साहित हैं. उनके मुताबिक होली एक ऐसा मंच है, जहां महिलायें घरों से निकलकर न केवल परम्परा को बचाये रखने में अहम रोल निभा रही हैं, बल्कि इसके माध्यम से उन्हें मंच भी दिया जा रहा है. पहाड़ों में तीज त्यौहारों को जीवन्त रखने व संस्कृति को संरक्षित करने में महिलाओं का अहम योगदान है. ऐसे में होली के माध्यम से महिलायें हमारी समृद्ध परम्परा होली को भी आगे ले जाने में काफी सहायक होंगी.
ये भी पढ़ें: Kumaoni Holi: नई पीढ़ी पर चढ़ा कुमाऊंनी होली का रंग, बच्चों ने जबरदस्त राग गाकर लूटी महफिल, देखें VIDEO
साल भर से महिलाओं को रहता है होली महोत्सव का इंतजार: महिला होलियार बताती हैं कि उन्हें साल भर तक होली के इस त्यौहार का इंतजार रहता है. होली गायन को लेकर करीब एक माह पूर्व बैठक शुरू कर होली की तैयारियों में जुट जाती हैं. होली जुलूस में प्रतिभाग कर रही महिलाओं का कहना है कि होली के इन कार्यक्रमों के द्वारा लुप्त हो रही उत्तराखंड की होली गायन की संस्कृति को भी जीवित रखने का राम सेवक सभा और महिला होली दल प्रयास कर रहे हैं.