हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना में शनिवार को दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने इस मामले में पति, सास-ससुर और ननद समेत दो देवरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उससे दहेज में कार और पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पांच जुलाई 2017 को उसकी शादी रामनगर के कोटद्वार रोड मस्जिद खाताड़ी निवासी शादाब उर्फ सब्बू के साथ हुई थी. पीड़ित महिला के माता-पिता नहीं है. परिवार वालों ने ही उसकी शादी की थी. उन्होंने अपने हैसियत के हिसाब से शादी में दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले उस से दहेज के तौर पर कार और पांच लाख रुपए की नगदी मागने लगे. जिसे देने में उसके परिजन असमर्थ थे.
पढ़ें- रामनगर में हाथियों ने रौंद डाली गन्ने की खड़ी फसल
पीड़ित महिला का आरोप है कि पति शादाब, ससुर चांद मोहम्मद, अविवाहित ननंद गुल्फीसा और देवर शाहनवाज व सलमान ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया. ससुराल वाले मायके वालों पर बार-बार ताना मार रहे हैं. जिसके बाद ससुराल वालों ने 21 मई 2019 को उसे घर से निकाल दिया. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर पूरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.