हल्द्वानी: नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखता में करंट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के मुताबिक, बुधवार सुबह पुराना बिन्दुखत्ता निवासी 55 वर्षीय माया खत्री घर पर फर्राटा फैन (स्टैंड पंखा) को आंगन से कमरे में रखी रही थी. इस दौरान पंखे पर करंट आ गया और माया खत्री वहीं मौके पर अचेत हो गईं.
बताया जा रहा कि फर्राटा पंखा आंगन में रखा हुआ था जो बारिश में भीग गया था. पंखे का प्लग बिजली के बोर्ड में लगा हुआ था. जिससे महिला करंट की चपेट में आई. इस दौरान महिला की आवाज सुन भतीजा मौके पर पहुंचा और शोर मचाकर पड़ोसियों को एकत्र किया. इस दौरान महिला के पति लक्ष्मण सिंह भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः फर्जी आधार कार्ड लेकर भीख मांग रहे थे मुस्लिम युवक, भीड़ ने पकड़ा तो हकीकत आई सामने
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर में एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक डिप्रेशन में चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, भगवानपुर निवासी हनुमतेंद्र प्रताप सिंह बीती रात अपनी मां से बातचीत के बाद अपने कमरे में चला गया था. अगले दिन सुबह जब वह कमरे में नहीं मिला तो भाई ने उसकी खोज बिन शुरू की, जिसके बाद युवक का शव चारदीवारी की तरफ तार से लटकता हुआ मिला. जानकारी के मुताबिक, मृतक सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था. लेकिन बाद में पिता के इलाज में समय देने के कारण उसकी नौकरी चली गई थी. इस दौरान पिता की भी मौत हो गई. घटना के बाद हनुमतेंद्र लगातार डिप्रेशन में था.