हल्द्वानी: पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता से दु:खद खबर सामने आई है. यहां रावतनगर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत (woman death in Bindukhatta) हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम जोरदार गरज के साथ हुई बरसात के बीच बिंदुखत्ता के रावतनगर तृतीय गांव निवासी शंकर दत्त पंत की पत्नी डॉली पंत गौशाला में पशुओं को चारा डाल रही थी. इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मूर्छित हो गयी. आनन-फानन में डॉली को आस-पड़ोस के लोग एसटीएच हल्द्वानी ले गये, जहां उपचार के दौरान डॉली ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- बाजपुर में लूट के बाद कैंटर चालक की हत्या, यूपी पुलिस ने आरोपी को दबोचा
डॉली की 12 वर्षीय बेटी सीमा और 10 वर्षीय बेटा रोहित का रो रो कर बुरा हाल है. लालकुआं तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल अचानक हुई महिला की मौत से गांव में शोक की लहर है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.