हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र (Haldwani Lalkuan Kotwali) के बिंदुखत्ता के रहने वाली एक विवाहिता ने पड़ोसी सैन्यकर्मी पर नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण (haldwani female physical abuse) करने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता ने आरोपी पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ (Haldwani Police Action) आईपीसी की धारा 376, 504, व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला का कहना है कि घर के पास ही उसकी मोबाइल टेलीकॉम की दुकान है. अधिकांशत: वह दुकान पर ही बैठती है. महिला का आरोप है कि पड़ोस का रहने वाला सैन्यकर्मी जब भी छुट्टी पर आता है, उसकी दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने आया करता है. इस दौरान सैन्यकर्मी ने कहा कि तुम पढ़ी-लिखी महिला हो, दुकान में कम कमाई होती है. नौकरी कर लो मोटी तनख्वाह मिलेगी. जिसके बाद वह उसके झांसे में आ गई. साथ ही सैन्यकर्मी ने महिला को आर्मी कैंट में अच्छी जान पहचान होने की बात कही और नौकरी दिलाने की बात कही.
सैन्यकर्मी ने एक दिन कागजात बनवाने के नाम पर उसे हल्द्वानी बुलाया. एक रेस्टोरेंट में ले गया. रेस्टोरेंट में नौकरी के नाम पर कई कागजात पर साइन कराए. उसने साइन करने से मना किया तो उसने कहा कि पड़ोसी होने के नाते उसपर विश्वास रखें. 23 जून 2022 को उसे हल्द्वानी के सिंधी चौराहे स्थित एक होटल में ऑनलाइन इंटरव्यू का बहाना बनाकर बुलाया गया.
पढ़ें-पौड़ी में बहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, सतपुली में प्रेमी ने युवती को गर्भवती करके किया शादी से इनकार
तय समय पर महिला अपनी बेटी को लेकर होटल में पहुंच गई. वहां पहुंचने पर सैन्यकर्मी ने उसे कहा कि अभी इंटरव्यू का टाइम नहीं हुआ है इसलिए वहां कुछ देर रुकना होगा और बाद में उसके सामने ही होटल के कमरे से इंटरव्यू दे देना. इस बीच उसके लिए कुछ खाने के लिए भी मंगवाया. फिर वो महिला को पहले से ही बुक कराए होटल के कमरे में ले गया. वहां महिला ने बच्ची को खाना खिलाया. इसके बाद बच्ची सो गई. महिला का कहना है कि कमरे में पहले से ही खाना और कोल्ड ड्रिंक रखी थी जिसे पीने के बाद वो बेहोश हो गई. अगली सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसने अपने आप को होटल में निर्वस्त्र पाया. इस दौरान उसने देखा कि आरोपी मोबाइल से उसकी फोटो ले रहा था. जब उसने उसका विरोध किया तो उसके धमकाया गया कि अगर उसने बात नहीं मानी तो वो वीडियो और फोटो इंटरनेट पर डाल देगा.
पढ़ें- लक्सर में 6 महीने किया शोषण, गर्भपात करवाया फिर शादी से किया इनकार, केस दर्ज
महिला इस घटना के बाद बच्ची को लेकर सीधे अपने मायके चली गई. महिला का आरोप है कि सैन्यकर्मी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. सैन्यकर्मी जब छुट्टी पर आता तो वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है. यहां तक कि सैन्यकर्मी ने उसके जेवरात बिकवाकर उसके पैसे भी हड़प लिए हैं. 5 जुलाई को सैन्यकर्मी जब छुट्टी आया तो धमकी देकर फिर हल्द्वानी एक होटल में बुलाया और जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
फिर 6 अगस्त को आरोपी का फोन आया और उसने महिला को दिल्ली बुलाया. नहीं आने पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था, जिससे वह काफी परेशान हो गई. महिला को जब परेशान होता देख उसके पति ने उससे पूछताछ की तो महिला ने पूरी घटना बताई. जिसके बाद महिला और उसका पति बृहस्पतिवार देर शाम लालकुआं कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला का मायका हल्द्वानी में है, जबकि ससुराल बिंदुखत्ता गांव में है.