ETV Bharat / state

भारी बारिश से लालकुआं रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, ट्रेनों का संचालन ठप - Lalkuan Railway Station

लालकुआं में रेलवे ट्रैक पर बरसात का पानी आने के चलते कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है. वहीं, सबसे ज्यादा असर काशीपुर से बरेली जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पड़ा है, जहां ट्रैक पर एक फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है.

haldwani news
लालकुआं रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:18 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, लालकुआं में रेलवे ट्रैक पर बरसात का पानी आने के चलते कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है. रेलवे प्रशासन पानी कम होने का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. साथ ही जलभराव से रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है.

पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, बारिश का पानी लालकुआं रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के ट्रक में जा पहुंचा है. जिस कारण कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है और सिंग्नल प्वाइंट ने भी काम करना बंद कर दिया है. रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी कम होने का इंतजार कर रहा है. पानी के चलते रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं, पानी कम होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन हो सकेगा.

लालकुआं रेलवे ट्रैक पर भरा पानी.

पढ़ें-रानीपोखरी पुल टूटने की सरकार कराएगी जांच, त्रिवेंद्र बोले- नए पुल पर जल्द काम

लालकुआं रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा असर काशीपुर से बरेली जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पड़ा है, जहां ट्रैक पर एक फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है. वहीं, काशीपुर से बरेली को जाने वाली ट्रेन को आउटर सिंग्नल पर ही खड़ा करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक से पानी कम होने के बाद लाइनों को दुरुस्त किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, लालकुआं में रेलवे ट्रैक पर बरसात का पानी आने के चलते कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है. रेलवे प्रशासन पानी कम होने का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. साथ ही जलभराव से रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है.

पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, बारिश का पानी लालकुआं रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के ट्रक में जा पहुंचा है. जिस कारण कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है और सिंग्नल प्वाइंट ने भी काम करना बंद कर दिया है. रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी कम होने का इंतजार कर रहा है. पानी के चलते रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं, पानी कम होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन हो सकेगा.

लालकुआं रेलवे ट्रैक पर भरा पानी.

पढ़ें-रानीपोखरी पुल टूटने की सरकार कराएगी जांच, त्रिवेंद्र बोले- नए पुल पर जल्द काम

लालकुआं रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा असर काशीपुर से बरेली जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पड़ा है, जहां ट्रैक पर एक फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है. वहीं, काशीपुर से बरेली को जाने वाली ट्रेन को आउटर सिंग्नल पर ही खड़ा करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक से पानी कम होने के बाद लाइनों को दुरुस्त किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.