ETV Bharat / state

बकरीद से पहले मुस्लिम क्षेत्र में लड़खड़ाई पेयजल व्यवस्था, पानी को तरसे लोग - People surrounded Srinagar Tehsil

बकरीद का त्योहार आने वाला है, लेकिन श्रीनगर और हल्द्वानी में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में गुस्साए लोग श्रीनगर तहसील और जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने नगर निगम और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 5:30 PM IST

श्रीनगर: क्षेत्र में अभी बरसात का पहला ही सीजन शुरू हुआ है कि लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. जिससे अलकनंद बिहार के निवासियों ने जलभराव से परेशान होकर आज श्रीनगर तहसील का घेराव किया. साथ ही आरोप लगाया कि नगर निगम जल संस्थान की लापरवाही के कारण सीवरेज का गंदा पानी उनके आवासीय भवनों में घुस रहा है. जिससे लोगों का रहना दूभर हो गया है. ऐसे में उन्होंने होने वाले नगर निगम और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान: स्थानीय निवासी शकुंतला देवी ने बताया कि उनके मोहल्ले में जाने वाली सीवर लाइन का चेंबर खुला हुआ है. जिससे उसे एक पाइप लाइन से जोड़ा गया है, जो कि जगह-जगह ओपन है. जिससे बरसात में ओवर फ्लो होने के कारण पानी मुहल्ले के घरों में घुस रहा है. उन्होंने कहा कि इस सीवर के चेंबर में कोई बच्चा गिर सकता है और बड़ा हादसा भी हो सकता है. कई बार इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला गया है.

जल्द मांग पूरी होने का दिया अल्टीमेटम: स्थानीय निवासी विनोद घिल्डियाल ने कहा कि प्रशासन बार-बार बजट न होने का रोना रोता रहता है. कई बार लाइन को शिफ्ट करने की गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या का हल नहीं निकाला जाता है. वहीं, स्थानीय महिला पिक्की देवी ने कहा कि अगर उनकी मांग को जल्द नहीं माना गया, तो स्थानीय लोग और बच्चे तहसील में धरना देने के लिए मजबूर होंगे. इसके अलावा श्रीनगर के तहसीलदार हरीश जोशी का कहना है कि लोगों की समस्या का हल निकाला जाएगा और जल्द इस संबध में जल सस्थान जलनिगम सहित नगर निगम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे.

हल्द्वानी में गहराया पानी का संकट: शहर में पिछले कई महीनों से पानी का संकट गहरा है. कई इलाकों में पानी नहीं आने के चलते लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. आलम यह कि कई इलाकों में नलों की टोटियों में पानी भी नहीं आ रहा है. जल संस्थान उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम कर रहा है, लेकिन उतना पानी लोगों के मुंह में ऊंट का जीरा साबित हो रहा है. इंदिरा नगर के कई क्षेत्रों में पिछले काफी दिनों से पानी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों का विभाग के अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई.

ग्रामीणों की बात नहीं सुन रहे अधिकारी: लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र का जल संस्थान का ट्यूबल पिछले कई दिनों से खराब है, लेकिन जब संस्थान उसको ठीक नहीं कर रहा है. जिसके चलते पानी का संकट है. उन्होंने कहा कि ईद में जिला प्रशासन ने साफ सफाई के निर्देश दिए हैं. ऐसे में ईद के मौके पर पानी नहीं मिलने से परेशानी और बढ़ जाएगी.प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इंदिरा नगर क्षेत्र में करीब 25000 आबादी है, जो पिछले कई दिनों से पानी के लिए जूझ रही है, लेकिन जल संस्थान के अधिकारी सुनने के लिए राजी नहीं है.

ये भी पढ़ें: मॉनसून में आ रही कोई समस्या तो करें इस नंबरों पर कॉल, दून नगर निगम ने बनाया 24 घंटे ऑपरेटिव कंट्रोल रूम

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्या है, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है. साथ ही क्षेत्रों में पानी की अधिक समस्या आ रही है , वहां पर तुरंत व्यवस्थाओं को ठीक किया जाए.

ये भी पढ़ें: मॉनसून की पहली बारिश के बाद हरिद्वार में दरिया बनी सड़कें, पानी में डूबा VVIP इलाका, घरों, दुकानों में घुसा 'सैलाब'

श्रीनगर: क्षेत्र में अभी बरसात का पहला ही सीजन शुरू हुआ है कि लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. जिससे अलकनंद बिहार के निवासियों ने जलभराव से परेशान होकर आज श्रीनगर तहसील का घेराव किया. साथ ही आरोप लगाया कि नगर निगम जल संस्थान की लापरवाही के कारण सीवरेज का गंदा पानी उनके आवासीय भवनों में घुस रहा है. जिससे लोगों का रहना दूभर हो गया है. ऐसे में उन्होंने होने वाले नगर निगम और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान: स्थानीय निवासी शकुंतला देवी ने बताया कि उनके मोहल्ले में जाने वाली सीवर लाइन का चेंबर खुला हुआ है. जिससे उसे एक पाइप लाइन से जोड़ा गया है, जो कि जगह-जगह ओपन है. जिससे बरसात में ओवर फ्लो होने के कारण पानी मुहल्ले के घरों में घुस रहा है. उन्होंने कहा कि इस सीवर के चेंबर में कोई बच्चा गिर सकता है और बड़ा हादसा भी हो सकता है. कई बार इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला गया है.

जल्द मांग पूरी होने का दिया अल्टीमेटम: स्थानीय निवासी विनोद घिल्डियाल ने कहा कि प्रशासन बार-बार बजट न होने का रोना रोता रहता है. कई बार लाइन को शिफ्ट करने की गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या का हल नहीं निकाला जाता है. वहीं, स्थानीय महिला पिक्की देवी ने कहा कि अगर उनकी मांग को जल्द नहीं माना गया, तो स्थानीय लोग और बच्चे तहसील में धरना देने के लिए मजबूर होंगे. इसके अलावा श्रीनगर के तहसीलदार हरीश जोशी का कहना है कि लोगों की समस्या का हल निकाला जाएगा और जल्द इस संबध में जल सस्थान जलनिगम सहित नगर निगम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे.

हल्द्वानी में गहराया पानी का संकट: शहर में पिछले कई महीनों से पानी का संकट गहरा है. कई इलाकों में पानी नहीं आने के चलते लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. आलम यह कि कई इलाकों में नलों की टोटियों में पानी भी नहीं आ रहा है. जल संस्थान उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम कर रहा है, लेकिन उतना पानी लोगों के मुंह में ऊंट का जीरा साबित हो रहा है. इंदिरा नगर के कई क्षेत्रों में पिछले काफी दिनों से पानी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों का विभाग के अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई.

ग्रामीणों की बात नहीं सुन रहे अधिकारी: लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र का जल संस्थान का ट्यूबल पिछले कई दिनों से खराब है, लेकिन जब संस्थान उसको ठीक नहीं कर रहा है. जिसके चलते पानी का संकट है. उन्होंने कहा कि ईद में जिला प्रशासन ने साफ सफाई के निर्देश दिए हैं. ऐसे में ईद के मौके पर पानी नहीं मिलने से परेशानी और बढ़ जाएगी.प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इंदिरा नगर क्षेत्र में करीब 25000 आबादी है, जो पिछले कई दिनों से पानी के लिए जूझ रही है, लेकिन जल संस्थान के अधिकारी सुनने के लिए राजी नहीं है.

ये भी पढ़ें: मॉनसून में आ रही कोई समस्या तो करें इस नंबरों पर कॉल, दून नगर निगम ने बनाया 24 घंटे ऑपरेटिव कंट्रोल रूम

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्या है, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है. साथ ही क्षेत्रों में पानी की अधिक समस्या आ रही है , वहां पर तुरंत व्यवस्थाओं को ठीक किया जाए.

ये भी पढ़ें: मॉनसून की पहली बारिश के बाद हरिद्वार में दरिया बनी सड़कें, पानी में डूबा VVIP इलाका, घरों, दुकानों में घुसा 'सैलाब'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.