रामनगर: मालधन चौड़ गांव के सैकड़ों ग्रामीणों शुक्रवार शाम को रामनगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव भी किया. ग्रामीणों का ये गुस्सा बीती 15 अक्टूबर हो हुई 17 साल के नितिन की मौत को लेकर है.
दरअसल, 17 साल के नितिन का शव गांव में नाले में पड़ा हुआ मिला था. माना जा रहा है कि नितिन की मौत करंट लगने से हुई है. वहीं परिजनों का कहना है कि नितिन की मौत करंट लगने से नहीं हुई, बल्कि उसकी निर्मम हत्या की गई है. इस मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.
पढ़ें- कोर्ट के आदेश पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला
नितिन के परिजनों का आरोप है कि पुलिस नामजद अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. नितिन की हत्या के आरोपी गांव में खुले आम घूम रहे हैं. वहीं नितिन के परिजनों को भी आरोपियों के खतरा है. इसीलिए उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरोपी नितिन के परिजनों और ग्रामीणों ने रामनगर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने साफ किया है कि यदि पुलिस ने तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की तो वे फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं, इस मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक नितिन की मौत प्रथम दृष्टया बिजली का करंट लगने से प्रतीत होती है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में नितिन के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जा चुका है. बाकी अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है.