ETV Bharat / state

नितिन की मौत पर बवाल: परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किया रामनगर कोतवाली का घेराव

नैनीताल जिले के रामनगर में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया. लोग नितिन की मौत के मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

Nitin death case
Nitin death case
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 12:16 PM IST

रामनगर: मालधन चौड़ गांव के सैकड़ों ग्रामीणों शुक्रवार शाम को रामनगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव भी किया. ग्रामीणों का ये गुस्सा बीती 15 अक्टूबर हो हुई 17 साल के नितिन की मौत को लेकर है.

दरअसल, 17 साल के नितिन का शव गांव में नाले में पड़ा हुआ मिला था. माना जा रहा है कि नितिन की मौत करंट लगने से हुई है. वहीं परिजनों का कहना है कि नितिन की मौत करंट लगने से नहीं हुई, बल्कि उसकी निर्मम हत्या की गई है. इस मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.
पढ़ें- कोर्ट के आदेश पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

नितिन के परिजनों का आरोप है कि पुलिस नामजद अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. नितिन की हत्या के आरोपी गांव में खुले आम घूम रहे हैं. वहीं नितिन के परिजनों को भी आरोपियों के खतरा है. इसीलिए उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरोपी नितिन के परिजनों और ग्रामीणों ने रामनगर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने साफ किया है कि यदि पुलिस ने तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की तो वे फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं, इस मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक नितिन की मौत प्रथम दृष्टया बिजली का करंट लगने से प्रतीत होती है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में नितिन के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जा चुका है. बाकी अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है.

रामनगर: मालधन चौड़ गांव के सैकड़ों ग्रामीणों शुक्रवार शाम को रामनगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव भी किया. ग्रामीणों का ये गुस्सा बीती 15 अक्टूबर हो हुई 17 साल के नितिन की मौत को लेकर है.

दरअसल, 17 साल के नितिन का शव गांव में नाले में पड़ा हुआ मिला था. माना जा रहा है कि नितिन की मौत करंट लगने से हुई है. वहीं परिजनों का कहना है कि नितिन की मौत करंट लगने से नहीं हुई, बल्कि उसकी निर्मम हत्या की गई है. इस मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.
पढ़ें- कोर्ट के आदेश पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

नितिन के परिजनों का आरोप है कि पुलिस नामजद अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. नितिन की हत्या के आरोपी गांव में खुले आम घूम रहे हैं. वहीं नितिन के परिजनों को भी आरोपियों के खतरा है. इसीलिए उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरोपी नितिन के परिजनों और ग्रामीणों ने रामनगर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने साफ किया है कि यदि पुलिस ने तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की तो वे फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं, इस मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक नितिन की मौत प्रथम दृष्टया बिजली का करंट लगने से प्रतीत होती है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में नितिन के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जा चुका है. बाकी अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.