ETV Bharat / state

नैनीताल के खैरनी गांव में बन रहा स्टोन क्रशर, ग्रामीणों ने किया विरोध - stone crusher Latest News

नैनीताल के खैरनी गांव में बन रहे स्टोन क्रशर का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि क्रशर मालिक ने ग्रामीणों की नाप भूमि पर अवैध तरीके से सड़क का निर्माण किया है.

नैनीताल के खैरनी गांव में बन रहा स्टोन क्रशर
नैनीताल के खैरनी गांव में बन रहा स्टोन क्रशर
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 3:02 PM IST

नैनीताल: खैरनी गांव में बन रहे स्टोन क्रेशर का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. स्टोन क्रशर के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. नैनीताल के खैरना के खैरनी गांव में बन रहे स्टोन क्रशर का अब स्थानीय लोग विरोध करने लगे हैं. क्षेत्रीय लोगों ने स्टोन क्रशर निर्माण स्थल पर प्रदर्शन किया. स्टोन क्रशर का विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि क्रशर मालिक ने ग्रामीणों की नाप भूमि को अवैध रूप से अपने कब्जे में लेकर उस पर सड़क का निर्माण कर दिया है.

इसके साथ ही जिस स्थान पर स्टोन क्रशर का निर्माण किया जा रहा है, उसके ठीक ऊपर गांव और स्कूल है. जिससे आने वाले समय में गांव और स्कूल पर खतरा मंडराएगा. लिहाजा जल्द से जल्द स्टोन क्रशर के निर्माण पर रोक लगाई जाए. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्र में स्टोन क्रशर निर्माण के विरोध में उन्होंने कई बार अपना प्रत्यावेदन जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी तक भेजा. लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में सूखे लोगों के हलक, पेयजल के लिए खाली बर्तन लेकर किया प्रदर्शन

क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द उनके गांव की तलहटी पर बन रहे स्टोन क्रशर को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण आत्मदाह और उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और हाईकोर्ट में मामले को लेकर याचिका भी दाखिल करेंगे.

स्टोन क्रशर का विरोध कर रहीं स्थानीय दीपा और भावना देवी बताती हैं कि ग्रामीणों की सहमति के बिना ग्राम सभा की जमीन पर स्टोन क्रशर का निर्माण किया जा रहा है. जब ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं तो स्टोन क्रशर स्वामी द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है. वहीं, मामले में एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है कि क्षेत्रवासियों के विरोध का प्रत्यावेदन मिला है. क्रशर स्वामी ने निर्माण को लेकर स्वीकृति ली है और ग्रामीणों के भूमि कब्जे की शिकायत की जांच की जा रही है.

नैनीताल: खैरनी गांव में बन रहे स्टोन क्रेशर का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. स्टोन क्रशर के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. नैनीताल के खैरना के खैरनी गांव में बन रहे स्टोन क्रशर का अब स्थानीय लोग विरोध करने लगे हैं. क्षेत्रीय लोगों ने स्टोन क्रशर निर्माण स्थल पर प्रदर्शन किया. स्टोन क्रशर का विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि क्रशर मालिक ने ग्रामीणों की नाप भूमि को अवैध रूप से अपने कब्जे में लेकर उस पर सड़क का निर्माण कर दिया है.

इसके साथ ही जिस स्थान पर स्टोन क्रशर का निर्माण किया जा रहा है, उसके ठीक ऊपर गांव और स्कूल है. जिससे आने वाले समय में गांव और स्कूल पर खतरा मंडराएगा. लिहाजा जल्द से जल्द स्टोन क्रशर के निर्माण पर रोक लगाई जाए. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्र में स्टोन क्रशर निर्माण के विरोध में उन्होंने कई बार अपना प्रत्यावेदन जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी तक भेजा. लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में सूखे लोगों के हलक, पेयजल के लिए खाली बर्तन लेकर किया प्रदर्शन

क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द उनके गांव की तलहटी पर बन रहे स्टोन क्रशर को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण आत्मदाह और उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और हाईकोर्ट में मामले को लेकर याचिका भी दाखिल करेंगे.

स्टोन क्रशर का विरोध कर रहीं स्थानीय दीपा और भावना देवी बताती हैं कि ग्रामीणों की सहमति के बिना ग्राम सभा की जमीन पर स्टोन क्रशर का निर्माण किया जा रहा है. जब ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं तो स्टोन क्रशर स्वामी द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है. वहीं, मामले में एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है कि क्षेत्रवासियों के विरोध का प्रत्यावेदन मिला है. क्रशर स्वामी ने निर्माण को लेकर स्वीकृति ली है और ग्रामीणों के भूमि कब्जे की शिकायत की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.