रामनगरः बैलपड़ाव में क्षेत्र में ओवर लोडिंग वाहन लगातार चल रहे हैं. रामनगर हल्द्वानी स्टेट हाईवे 41 पर ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही से ग्रामीणों में दुर्घटना का भय बना हुआ है. क्योंकि बैलपड़ाव से महज 55 किलोमीटर की दूर पर्यटन नगरी नैनीताल में देश-विदेश से सैलानी घूमने आते हैं. इस जानलेवा हाईवे पर कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. अब ग्रामीण इस हाईवे के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं.
ओवरलोड डंपर वाहनों के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. वहीं, वन निगम से लकड़ी का ढुलान कर रहे ट्रैक्टर भी हादसों को दावत दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोडेड वाहनों पर समय रहते नियंत्रण करना बहुत जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में स्टेट हाईवे में हादसों का ग्राफ बढ़ सकता है.
पढ़ेंः छात्रा ने पंखे से लटकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में परिजनों से मागी मांफी
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवान सिंह रौतेला का कहना है कि खनन और तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉलियों के कारण बुजुर्गों एवं स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण रोड चौड़ीकरण की मांग उठा रहे हैं.