हल्द्वानी: शहर की मंगलपड़ाव स्थित सब्जी मंडी को खोल दिया गया है. तीन महीने के रोस्टर के आधार पर मंडी खुलने से दुकानदारों के साथ ग्राहकों में भी खुशी दिखाई दी. जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं. दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खोली जाएंगी.
जिलाधिकारी ने दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. दुकानदारों को कार्ड और प्रमाण पत्र भी जारी किए गए हैं. दुकानें रोस्टर के हिसाब से लगेंगी. सब्जी मंडी खुलने के बाद ग्राहकों की भीड़ देखी गई.
पढ़ें: कोरोना संकट के बीच राजधानी में बड़ा खतरा, मलिन बस्तियों में हो सकता है जनसंख्या 'विस्फोट'
मंडी में ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली. दुकानें खोले जाने से दुकानदार भी काफी खुश हैं. दुकानदारों का कहना है कि उन्हें कारोबार बढ़ने की उम्मीद है. कारोबार अच्छा चलेगा तो उनकी रोजी-रोटी चलेगी.