ETV Bharat / state

मसूरी के पार्किंग के नाम पर बहुमंजिला इमारत बनाने का मामला, HC ने सरकार और MDDA से मांगा जवाब - Uttarakhand HC

मसूरी के पार्किंग में बन रही बहुमंजिला इमारत पर उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने 14 नवंबर को एमडीडीए, नगर पालिका और सरकार से मामले पर जवाब मांगा है. जनहित याचिका में कहा गया है कि पार्किंग के नाम पर बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 6:13 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मसूरी में पार्किंग के नाम पर बिना एमडीडीए की अनुमति के बनाए जा रहे बहुमंजिला भवन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने एमडीडीए, मसूरी नगर पालिका सहित राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब पेश करने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 नवंबर की तिथि नियत की गई है.

सुनवाई के दौरान, एमडीडीए की तरफ से स्थिति स्पष्ट करते हुए कोर्ट को बताया कि एमडीडीए ने पार्किंग से लगे 14 दुकानों को सील किया था, पार्किंग को नहीं. पार्किंग बनने से इस बार मसूरी में जाम की समस्या काफी हल हो चुकी है. पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है. पार्किंग के नीचे कमजोर लोगों के आवास या फड़ व्यवसायियों के लिए दुकानें बनाने का विचार है. उसका उपयोग नहीं करने पर लोग उस पर अतिक्रमण कर रहे हैं. जबकि याचिकाकर्ता का कहना था कि पार्किंग बिल्डिंग की छत पर बनाई गई है और इसके नीचे व्यवसायिक व आवासीय भवन बना दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः HC ने जेलों में सुधारीकरण की PIL पर की सुनवाई, सरकार से मांगा SC में दायर SLP की अपडेट

मामले के मुताबिक, मसूरी निवासी शेखर पांडे ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि मसूरी नगरपालिका के द्वारा पार्किंग के नाम पर बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है. अभी तक इस भवन की 7 मंजिलें बन चुकी है. नगर पालिका ने इसके निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये और मंजूर कर दिए हैं. जनहित याचिका में कहा गया है कि इसके निर्माण के लिए नगरपालिका ने एमडीडीए से कोई अनुमति नहीं ली है. पूर्व में एमडीडीए ने इसको शील कर दिया था, इसके बावजूद भी इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है. जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की है कि इसके निर्माण पर रोक लगाई जाए, क्योंकि पार्किंग के नाम पर व्यवसायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है.

नैनीतालः उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मसूरी में पार्किंग के नाम पर बिना एमडीडीए की अनुमति के बनाए जा रहे बहुमंजिला भवन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने एमडीडीए, मसूरी नगर पालिका सहित राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब पेश करने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 नवंबर की तिथि नियत की गई है.

सुनवाई के दौरान, एमडीडीए की तरफ से स्थिति स्पष्ट करते हुए कोर्ट को बताया कि एमडीडीए ने पार्किंग से लगे 14 दुकानों को सील किया था, पार्किंग को नहीं. पार्किंग बनने से इस बार मसूरी में जाम की समस्या काफी हल हो चुकी है. पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है. पार्किंग के नीचे कमजोर लोगों के आवास या फड़ व्यवसायियों के लिए दुकानें बनाने का विचार है. उसका उपयोग नहीं करने पर लोग उस पर अतिक्रमण कर रहे हैं. जबकि याचिकाकर्ता का कहना था कि पार्किंग बिल्डिंग की छत पर बनाई गई है और इसके नीचे व्यवसायिक व आवासीय भवन बना दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः HC ने जेलों में सुधारीकरण की PIL पर की सुनवाई, सरकार से मांगा SC में दायर SLP की अपडेट

मामले के मुताबिक, मसूरी निवासी शेखर पांडे ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि मसूरी नगरपालिका के द्वारा पार्किंग के नाम पर बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है. अभी तक इस भवन की 7 मंजिलें बन चुकी है. नगर पालिका ने इसके निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये और मंजूर कर दिए हैं. जनहित याचिका में कहा गया है कि इसके निर्माण के लिए नगरपालिका ने एमडीडीए से कोई अनुमति नहीं ली है. पूर्व में एमडीडीए ने इसको शील कर दिया था, इसके बावजूद भी इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है. जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की है कि इसके निर्माण पर रोक लगाई जाए, क्योंकि पार्किंग के नाम पर व्यवसायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.