ETV Bharat / state

25 से 30 जुलाई के बीच जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:55 PM IST

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 25 से 30 जुलाई के बीच जारी किया जाएगा.

Uttarakhand Board of School Education
उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में जुटा हुआ है. बोर्ड 25 से 30 जुलाई के बीच रिजल्ट घोषित कर देगा. रामनगर में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के निदेशक की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

जुलाई के आखिरी में जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट.

बैठक में बोर्ड परिषद के निदेशक आरके कुंवर ने कहा कि इस वर्ष रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा में कुछ देरी से घोषित हो रहे हैं. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 12 जुलाई तक खत्म हो चुका है. परीक्षा में जो विद्यार्थी कंटेनमेंट जोन या क्वारंटान एवं ट्रांसपोर्ट की असुविधा के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं, ऐसे विद्यार्थियों को एवरेज मार्किंग दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों द्वारा एकल विषय से आवेदन किया गया था. ऐसे विद्यार्थियों के लिए परिस्थितियां सामान्य होने के बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

कितने स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड में इस साल कुल 2 लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं ने परीक्षा दी है. इनमें से हाईस्कूल में 1 लाख 50 हजार 289 परीक्षार्थी बैठे थे. इंटरमीडिएट में 1 लाख 21 हजार 126 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. प्रदेश के कुल 1334 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर परीणाम घोषित किया जाएगा.

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में जुटा हुआ है. बोर्ड 25 से 30 जुलाई के बीच रिजल्ट घोषित कर देगा. रामनगर में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के निदेशक की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

जुलाई के आखिरी में जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट.

बैठक में बोर्ड परिषद के निदेशक आरके कुंवर ने कहा कि इस वर्ष रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा में कुछ देरी से घोषित हो रहे हैं. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 12 जुलाई तक खत्म हो चुका है. परीक्षा में जो विद्यार्थी कंटेनमेंट जोन या क्वारंटान एवं ट्रांसपोर्ट की असुविधा के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं, ऐसे विद्यार्थियों को एवरेज मार्किंग दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों द्वारा एकल विषय से आवेदन किया गया था. ऐसे विद्यार्थियों के लिए परिस्थितियां सामान्य होने के बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

कितने स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड में इस साल कुल 2 लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं ने परीक्षा दी है. इनमें से हाईस्कूल में 1 लाख 50 हजार 289 परीक्षार्थी बैठे थे. इंटरमीडिएट में 1 लाख 21 हजार 126 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. प्रदेश के कुल 1334 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर परीणाम घोषित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.