रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board) 10वीं और 12वीं के नतीजे 31 जुलाई को घोषित करने जा रहा है. इस बार 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाएंगे. अगर कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. इस बार कोई भी छात्र फेल नहीं होगा.
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चार से 22 मार्च के बीच आयोजित होनी थी. कोरोना के कारण दोनों ही परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद शासन ने निर्णय लिया था कि उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.
पढ़ें- ऊर्जा कर्मचारियों के सामने झुकी धामी सरकार, संगठनों से कर रही बातचीत
इस बार 12वीं में 1,18,130 छात्रों ने रेग्युलर और 4,068 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 10वीं बात करें तो 1,45,687 छात्रों ने रेग्युलर और 2,663 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 9वीं के परीक्षा परिणाम के आधार 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. वहीं 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 12वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. 31जुलाई को 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा. कोरोना के कारण इस बार रिजल्ट दो दिन देरी से जारी किया जा रहा है. पिछले साल रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया गया था.