कालाढूंगी: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. पंचायत चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में शुक्रवार को कालाढूंगी विधानसभा के बैलपड़ाव में विधायक बंशीधर भगत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान बंशीधर भगत ने जिला पंचायत सीट से बीजेपी प्रतियाशी देवेंद्र कुमार के पक्ष में वोट मांगा.
बता दें कि गैबुआ पत्तापानी जिला पंचायत सीट में 18 ग्रामसभाएं हैं, जिसमें भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए विधायक बंशीधर भगत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
पढ़ें: उत्तराखंड की सबसे लंबी FIR: सॉफ्टवेयर फेल, 5 दिन से हो रही दर्ज, अभी लगेगा और वक्त
वहीं, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि भाजपा पंचायत में बेहतर प्रदर्शन करेगी. साथ ही कहा कि भाजपा सिर्फ समर्पित प्रत्याशियों को ही टिकट देगी. इस दौरान जिला पंचायत प्रत्याशी देवेंद्र कुमार ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे और जनता के लिए हर समय तत्पर रहेंगे.