ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स को आयुष विभाग बांट रहा 'कवच', अब तक 2.31 करोड़ रुपये की बांटी किट

कोविड-19 महामारी के बीच आयुष विभाग द्वारा कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को अब तक 1 लाख 35 हजार 419 आयुष रक्षा किट बांटे जा चुके हैं. विभाग ने पूरे प्रदेश में 5 लाख आयुष किट बांटने का लक्ष्य रखा है.

ayush department
आयुष विभाग
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 4:23 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना महामारी के दौर में इम्यूनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उत्तराखंड आयुष विभाग ने कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को अबतक 1 लाख 35 हजार 419 आयुष रक्षा किट बांटे हैं. इस कार्य के लिये आयुष विभाग 2 करोड़ 31 लाख रुपये खर्च कर चुका है. विभाग ने पूरे प्रदेश में 5 लाख आयुष किट बांटने का लक्ष्य रखा है.

आयुष किट की कीमत ₹147 प्रति किट है, जो फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को नि:शुल्क दिया जा रहा है. दरअसल, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उत्तराखंड आयुष विभाग ने आयुष रक्षा किट तैयार किये हैं. प्रथम चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स- डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों को ये किट बांटी जा रही है.

कोरोना वॉरियर्स को आयुष विभाग बांट रही रक्षा किट.

आयुष विभाग ने 7 जड़ी बूटियों से ये रक्षा किट तैयार किया गया है. इस रक्षा किट में काढ़ा पाउडर, अश्वगंधा वटी, संशमनी वटी व टेबलेट उपलब्ध है. विभाग ने पूरे प्रदेश में 5 लाख रक्षा किट बांटने का लक्ष्य रखा है, जिसमें अभी तक पिथौरागढ़ में 7274 किट, टिहरी गढ़वाल में 18909 किट, उत्तरकाशी में 2790 किट, रुद्रप्रयाग में 6177 किट, चमोली में 7564 किट, पौड़ी में 7140 किट, हरिद्वार में 14443 किट, अल्मोड़ा में 5042 किट, बागेश्वर में 6303 किट, चंपावत में 8824 किट, नैनीताल में 21052 किट, पिथौरागढ़ में 20190 किट और उधम सिंह नगर में 9707 रक्षा किट बांटे जा चुके हैं.

पढ़ें: बाबा रामदेव कोरोनिल पैक से कोरोना चित्र हटाने के बाद ही बेच सकेंगे दवाः आयुष विभाग

वहीं, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी एमएस गुंज्याल के मुताबिक, विभाग फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये ये कार्य कर रहे हैं. इस रक्षा किट के सेवन की विधि भी बताई गई है, जिससे इस महामारी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धा स्वस्थ रह सकें.

हल्द्वानी: कोरोना महामारी के दौर में इम्यूनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उत्तराखंड आयुष विभाग ने कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को अबतक 1 लाख 35 हजार 419 आयुष रक्षा किट बांटे हैं. इस कार्य के लिये आयुष विभाग 2 करोड़ 31 लाख रुपये खर्च कर चुका है. विभाग ने पूरे प्रदेश में 5 लाख आयुष किट बांटने का लक्ष्य रखा है.

आयुष किट की कीमत ₹147 प्रति किट है, जो फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को नि:शुल्क दिया जा रहा है. दरअसल, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उत्तराखंड आयुष विभाग ने आयुष रक्षा किट तैयार किये हैं. प्रथम चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स- डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों को ये किट बांटी जा रही है.

कोरोना वॉरियर्स को आयुष विभाग बांट रही रक्षा किट.

आयुष विभाग ने 7 जड़ी बूटियों से ये रक्षा किट तैयार किया गया है. इस रक्षा किट में काढ़ा पाउडर, अश्वगंधा वटी, संशमनी वटी व टेबलेट उपलब्ध है. विभाग ने पूरे प्रदेश में 5 लाख रक्षा किट बांटने का लक्ष्य रखा है, जिसमें अभी तक पिथौरागढ़ में 7274 किट, टिहरी गढ़वाल में 18909 किट, उत्तरकाशी में 2790 किट, रुद्रप्रयाग में 6177 किट, चमोली में 7564 किट, पौड़ी में 7140 किट, हरिद्वार में 14443 किट, अल्मोड़ा में 5042 किट, बागेश्वर में 6303 किट, चंपावत में 8824 किट, नैनीताल में 21052 किट, पिथौरागढ़ में 20190 किट और उधम सिंह नगर में 9707 रक्षा किट बांटे जा चुके हैं.

पढ़ें: बाबा रामदेव कोरोनिल पैक से कोरोना चित्र हटाने के बाद ही बेच सकेंगे दवाः आयुष विभाग

वहीं, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी एमएस गुंज्याल के मुताबिक, विभाग फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये ये कार्य कर रहे हैं. इस रक्षा किट के सेवन की विधि भी बताई गई है, जिससे इस महामारी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धा स्वस्थ रह सकें.

Last Updated : Aug 19, 2020, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.