हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल के करीब 800 से अधिक उपनल कर्मचारी पिछली 25 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आज से नवरात्रि शुरू होने पर सभी महिला उपनल कर्मचारियों ने धरना स्थल पर ही मां दुर्गा की पूजा की. वहीं, प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि मां भगवती सरकार को सद्बुद्धि दे, जिससे सरकार उनकी मांगों का जल्द संज्ञान ले कर उसे पूरा कर सके.
उपनल कर्मचारियों सरकार पर आरोप है कि सरकार ने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सरकार की हरकत सालों से काम कर रहे उपनल कर्मचारियों के भविष्य पर कुठाराघात है. इसी को लेकर आज नवरात्रि के पहले दिन सभी महिला उपनल कर्मचारियों ने धरनास्थल पर मां दुर्गा की पूजा-आराधना की.
ये भी पढ़ें: नवरात्र-रमजान के कारण नाइट कर्फ्यू का समय घटा, CM ने दिए ये निर्देश
गौर हो कि कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल के 800 कर्मचारी पिछले 25 मार्च से हड़ताल पर हैं. ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं, उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल का सभी काम प्रभावित हो गया है.