हल्द्वानी: पिथौरागढ़ की रहने वाली अविवाहित किशोरी के नवजात शिशु की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई. पूरे मामले में मेडिकल चौकी पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. नाबालिग ने 3 मई को पिथौरागढ़ राजकीय अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची की हालत गंभीर होने पर चलते डॉक्टरों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां नवजात की मौत हो गई है.
पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM
बताया जा रहा है कि गांव की किशोरी की जुलाई 2020 में सगाई हुई थी. इस दौरान युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी. नाबालिग के गर्भवती होने का मामला सामाजिक संगठनों के पास पहुंचा.
पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं
जिसके बाद सामाजिक संगठनों ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वहीं पूरे मामले में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कृष्ण कुमार इन दिनों जेल में बंद है. हल्द्वानी मेडिकल पुलिस चौकी प्रभारी मनवर सिंह का कहना है कि शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.