हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र के मोटाहल्दू के जयपुरबीसा की नहर (Haldwani Motahaldu JaipurBisa Canal) में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
हल्दूचौड़ पुलिस चौकी उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली कि जयपुरबीसा की नहर में बहकर अज्ञात व्यक्ति का शव (Unknown dead body found in Haldwani) आया है, जोकि प्राइमरी विद्यालय के ठीक पीछे नहर में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया. काफी देर बाद भी जब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, तो पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-नैनीताल के हिमालय दर्शन क्षेत्र में 200 फीट गहरी खाई में गिरा पुलिसकर्मी, हॉस्पिटल में भर्ती
उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष लग रही है. मृतक के सिर में चोट के निशान भी हैं. प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि शव हल्द्वानी से बहकर नहर में गया होगा. पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.