हल्द्वानी: नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हल्दूचौड़ सोयाबीन फैक्ट्री के पास सिंचाई विभाग की सूखी नहर में अज्ञात शख्स का शव मिला है. शव मिलने की जानकारी लालकुआं पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
घटना के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कबाड़ बीनने के दौरान कुछ लोगों ने शव को देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये शख्स नहर के पुलिया पर बैठा होगा, जिससे वह नीचे गिर गया. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में जनरल स्टोर पर चोर ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुआ कारनामा
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर का कहना है कि शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.