हल्द्वानी: उत्तराखंड में आज इगास पर्व (बूढ़ी दीपावली) धूमधाम से मनाई जा रही है. लोगों ने घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए. वहीं, ग्रामीण इलाकों में गोवंश की पूजा कर उनको आहार खिलाया जा रहा है. इसके साथ ही देर शाम लोग घरों में दीपक जलाकर इगास पर्व यानी बूढ़ी दीपावली का जश्न मनाएंगे.
इगास पर्व के मौके पर हल्द्वानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रतिभाग किया और दीपक जलाकर प्रदेशवासियों को इगास पर्व की बधाई दी. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. कार्यक्रम को 500 दीपकों से सजाया गया. कार्यक्रम में मौजदू अजय भट्ट ने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाता है और हम सभी को देश दुनिया में इगास पर्व को पहचान दिलानी है.
अजय भट्ट ने कहा कि इस पर्व पर पहली बार छुट्टी घोषित की गई है. उन्होंने प्रदेशवासियों के साथ ही देश-विदेश में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस पर्व के मौके पर अपने घरों पर दीपक जरूर जलाएं और अपने इष्ट देवता की पूजा करें. उन्होंने कहा कि इस पर्व को पर्यटक से भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि उत्तराखंड आने वाले लोग इस पर्व के महत्व को समझ सके.
ये भी पढ़ेंः इगास पर्व की पूर्व संध्या पर अनिल बलूनी ने प्रदेश की खुशहाली की कामना, ऐसे किया विश
इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में एक-दूसरे को पर्व की बधाई देती नजर आईं. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ छोलिया नृत्य का भी आयोजन किया गया. गौरतलब है कि दीपावली के 11 दिन बाद उत्तराखंड में इगास मनाए जाने की परंपरा है. इस दिन घर-आंगन में दीपक जलाकर पर्व मनाया जाता है.