हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बेरीपड़ाव में सिंचाई विभाग की नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई.स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी.
सोमवार सुबह बेरीपड़ाव क्षेत्र के हाईवे किनारे से जा रही सिंचाई विभाग की नहर में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा. ग्रामीणों ने मामले की सूचना हल्दूचौड़ पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने शव को नहर से निकालकर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की. लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र सहित 14 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह पंवार ने बताया कि आधार कार्ड और फोन नंबर से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बरसात के चलते शव नहर में बहकर आया हुआ है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.