हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. परिजन उसे आनन-फानन में सुशील तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक युवक का नाम योगेश कुमार (28) था, जो बीते काफी दिनों से बेरोजगार था. इसी वजह से कुछ डिप्रेशन में चल रहा था. शुक्रवार शाम को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.
पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल, भतीजी को बनाया था हवस का शिकार
परिजन उसे तत्काल सुशील तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी पहुंचे, लेकिन यहां भी डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए. योगेश के चार भाई हैं. पुलिस को किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है.