रामनगर: यूपी के मुरादाबाद के कुछ पर्यटक कार से नैनीताल घूम कर वापस जा रहे थे. तभी कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर ड्राइवर कार से संतुलन खो बैठा. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि 2 छोटे बच्चे सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक कार सवार पर्यटक नैनीताल घूम कर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 6 पर्यटक बुरी तरह से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल बच्चे के लिए फरिश्ता बने CM धामी, अपने हेलीकॉप्टर से कराया रेस्क्यू
दो छोटे बच्चे भी साथ थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से हल्द्वानी हायर सेंटर ले जाया गया है, जहां उनका इलाद किया जा रहा है.