रामनगर : अपनी किसी पुरान रंजिश को निकालने के लिए लोग अक्सर लड़ाई-झगड़े करते है, लेकिन रामनगर में संगे भाई से रंजिश निकालने का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां चाचा ने अपने भतीजे की शादी के फर्जी कार्ड बांट दिए.
दरअसल, कोरोना को देखते हुए दूल्हे के घरवालों ने 100 लोगों को निमंत्रण दिया था. क्योंकि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उत्तराखंड में शादी-समारोह में 100 से ज्यादा लोगों को बुलाने की अनुमति नहीं है, लेकिन चाचा ने ऐसी साजिश रची कि शादी मे अफरा तफरी मच गई. हर वर्ग के लोग शादी में पहुंच गए, जिसमें अधिकाश मजूदर थे.
पढ़ें- उत्सव : 25 गांव में एक साथ मनाई जाएगी मंगसीर की बग्वाल
दूल्हे के घरवालों ने जब मजूदरों से पूछा की उन्हें यहां किसने बुलाया है, तो उन्होंने कहा कि दूल्हे के चाचा ने उन्हें निमंत्रण पत्र दिया है. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. बाद में पता चला कि चाचा ने फर्जी कार्ड छपवाकर मजूदरों को बांट दिए थे. इस मामले में दूल्हे के पिता ने सुरजीत मान पुत्र वजीर सिंह अपने भाई के खिलाफ रामनगर कोतवाली में तहरीर दी है.
रामनगर कोतवाली के एएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पुरानी रंजिश है. इसीलिए उसने शादी का महौला बिगाड़ने के लिए ऐसा किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ बताया जाएगा.