हल्द्वानी: लॉकडाउन के बावजूद भी स्मैक तस्करी का कारोबार खूब फल फूल रहा है. हल्द्वानी में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 47 ग्राम स्मैक बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपी हल्द्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों उधम सिंह नगर से स्मैक की तस्करी कर हल्द्वानी ले जा रहे थे, इस दौरान चेकिंग में दोनों तस्कर लालकुआं पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
वहीं, लालकुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार के अनुसार उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान दो युवक बाइक से आते दिखाई दिए. बाइक रोकने की कोशिश की तो युवक भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर युवकों की तलाश ली तो उनके पास से 47 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.
पढ़े- कोरोना ट्रैकर: ऋषिकेश AIIMS में भर्ती महिला में कोरोना की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 52
वहीं, पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक हल्द्वानी के बनभूलपुरा के रहने वाले हैं जहां कर्फ्यू लगा है, उसके बावजूद भी दोनों युवक स्मैक की तस्करी करने में जुटे हुए हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
पढ़े- लॉकडाउन में पुलिस के लिए खुशखबरी, 20 अफसरों का प्रमोशन
बात दें, पकड़े गए युवकों का नाम दिलशाद हुसैन और फरियाद है. युवकों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि कोरोना रेड जोन कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से दोनों युवक उधम सिंह नगर स्मैक की तस्करी करने के लिए कैसे पहुंचे, जिसके चलते पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.