देहरादूनः थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत हिमानी ज्वेलर्स में 21 जून को ट्रे समेत सोने की 12 अंगूठी चोरी करने के दोनों आरोपियों को नेहरू थाना कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोपियों में एक दिल्ली और दूसरा गुड़गांव (हरियाणा) का रहने वाला है. दोनों ही चोरी के मकसद से देहरादून आए थे.
क्या था पूरा मामलाः 21 जून को उषा पंवार मालिक हिमानी ज्वेलर्स हरिद्वार रोड धर्मपुर ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई कि 21 जून दोपहर उनकी हिमानी ज्वेलर्स पर एक व्यक्ति अंगूठी लेने आया और मोल भाव के बहाने मौका पाकर 12 सोने की अंगूठी से भरी ट्रे लेकर दुकान से बाहर निकल गया. इस बीच थोड़ी ही दूरी पर उसका साथी बाइक लिए खड़ा था, जिसके साथ मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. इन शातिरों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर पता चला कि घटनास्थल के पास एक संदिग्ध हीरो होंडा सीडी डीलक्स बाइक में दो संदिग्ध आते जाते दिखाई दिए. लेकिन वाहन के आगे व पीछे की नंबर प्लेट पर टेप लगा होने के कारण नंबर ट्रेस नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ेंः थलीसैंण पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश होने की बजाय हो गया था फरार
वहीं, शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना नेहरू पुलिस ने हरिद्वार से सोने की 4 अंगूठी के साथ हेमंत निवासी दिल्ली और यश निवासी गुड़गांव को गिरफ्तार किया गया. है. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि ज्वेलरी शॉप से अंगूठी हेमंत ने चुराई थी. हेमंत ने 3 अंगूठी यश को दी और 9 अंगूठी स्वयं रख ली. हेमंत ने 8 अगूंठी से ICICI गोल्ड लोन सेक्टर 5 गुडगांव का 55 हजार रुपए का लोन चुकता किया. जबकि, दोनों आज बाकी की 4 अंगूठी हरिद्वार में बेचने की फिराक में थे.
पुलिस के मुताबिक, वारदात के लिए प्रयोग की गई बाइक हेमंत के हरिद्वार निवासी दोस्त योगेश की है. जिसे वह पहले भी चोरी के लिए इस्तेमाल कर चुके हैं. हेमंत योगेश से बाइक हरिद्वार घूमने के लिए अक्सर मांगता था और वारदात को अंजाम देने के समय नंबर प्लेट पर टेप लगा देता था. हेमंत और यश ने बताया कि वह चोरी करने के लिए ही देहरादून आए थे.