रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. यहां लखनपुर में नेशनल हाईवे-309 पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. गोली लगने वाले युवक का नाम सुनील जोशी बताया जा रहा है.
रामनगर कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि बीती रात लखनपुर निवासी सुनील जोशी को चुंगी के समीप दो युवकों ने गोली मार दी, जिससे सुनील जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में जोशी को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सुनील की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ें- सावधान! नाबालिग बच्चों को न चलाने दें वाहन, यहां चार का हुआ चालान, भरना पड़ सकता है इतना जुर्माना
पुलिस ने सुनील जोशी की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके पर फरार हो गए. आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी भी की, लेकिन उन्होंने आरोपी को कुछ पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- बाघ की खाल-हड्डी तस्करी मामले में 2 वन गुर्जर गिरफ्तार, अब तक 7 अरेस्ट, जल्द होगा बड़ा खुलासा
बदमाशों ने सुनील को गोली क्यो मारी, इसकी लेकर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेग खंगालने में लगी हुई है. ताकि बदमाशों का कोई सुराग हाथ लग सके. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.