ETV Bharat / state

रामनगर में दो बाइक चोर गिरफ्तार, अब खाएंगे जेल की हवा - रामनगर में चोरी की घटनाएं

रामनगर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों ने बीती देर रात एक बाइक पर हाथ साफ किया था, लेकिन पुलिस की टीम ने एक दिन के भीतर ही पकड़ लिया.

Bike Thief Arrest in Ramnagar
रामनगर में बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 3:53 PM IST

रामनगर में दो बाइक चोर गिरफ्तार

रामनगरः नैनीताल जिले में लगातार वाहनों की चोरियां हो रही हैं. ताजा मामला रामनगर से सामने आया है. यहां बीती देर रात चोर एक बाइक उड़ा ले गए, लेकिन आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने चोरी की बाइक से साथ दो युवकों को दबोचा है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Bike Thief Arrest in Ramnagar
रामनगर में बाइक चोर गिरफ्तार

रामनगर कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि सोमवार की रात डेयरी फार्म फौजी कॉलोनी से एक बाइक चोरी हो गई थी. इस संबंध में बाइक स्वामी नीटू निवासी थाना असमोली जिला संभल उत्तर प्रदेश ने पुलिस में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर ले गए हैं. तहरीर मिलते ही पुलिस ने अज्ञात बाइक चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में ग्राम प्रधान को दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट से मिली जमानत

वहीं, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बाइक स्वामी समेत अन्य लोगों की मदद से घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही चोरी की बाइक बरामद की. साथ ही बृजेश चौहान निवासी थाना बौडी जिला बहराइच उत्तर प्रदेश और ग्राम पूछडी निवासी समीर को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. अब कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई करेगी.

बता दें कि रामनगर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इसके अलावा अन्य आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ रहा है. हालांकि, कई अपराधी पुलिस के हाथ भी आ रहे हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है.

रामनगर में दो बाइक चोर गिरफ्तार

रामनगरः नैनीताल जिले में लगातार वाहनों की चोरियां हो रही हैं. ताजा मामला रामनगर से सामने आया है. यहां बीती देर रात चोर एक बाइक उड़ा ले गए, लेकिन आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने चोरी की बाइक से साथ दो युवकों को दबोचा है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Bike Thief Arrest in Ramnagar
रामनगर में बाइक चोर गिरफ्तार

रामनगर कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि सोमवार की रात डेयरी फार्म फौजी कॉलोनी से एक बाइक चोरी हो गई थी. इस संबंध में बाइक स्वामी नीटू निवासी थाना असमोली जिला संभल उत्तर प्रदेश ने पुलिस में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर ले गए हैं. तहरीर मिलते ही पुलिस ने अज्ञात बाइक चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में ग्राम प्रधान को दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट से मिली जमानत

वहीं, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बाइक स्वामी समेत अन्य लोगों की मदद से घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही चोरी की बाइक बरामद की. साथ ही बृजेश चौहान निवासी थाना बौडी जिला बहराइच उत्तर प्रदेश और ग्राम पूछडी निवासी समीर को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. अब कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई करेगी.

बता दें कि रामनगर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इसके अलावा अन्य आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ रहा है. हालांकि, कई अपराधी पुलिस के हाथ भी आ रहे हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.