हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों नाबालिग को बहला फुसलाकर एकांत जगह ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग बीते तीन दिनों से लापता थी. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र धौंढ़ियाल ने बताया कि राजीव नगर इलाके की एक नाबालिग बीते तीन दिनों से घर से लापता थी. जिस पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. जांच में पता लगा कि दोनों आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे और बीते तीन दिन से उसके साथ दुष्कर्म की घटना का अंजाम दे रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः गर्भवती महिला के परिजनों ने दून अस्तपाल में डॉक्टरों के साथ की हाथापाई
उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक युवक नाबालिग है. दोनों आरोपी राजीव नगर के रहने वाले हैं. वहीं, पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है. जबकि, दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है.