नैनीताल: भूमिया धार इलाके में ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत दो लोग घायल हो गए. दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ट्रक लेकर बागेश्वर से सब्जियां छोड़कर हल्द्वानी जा रहा था. नैनीताल जिले में भूमिया धार के पास ट्रक गहरी खाई में गिर गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना ज्योलीकोट पुलिस चौकी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें-कोरोना के 'जंगवीरों' ने पेश की मानवता की मिसाल, कोई नहीं पहुंचा तो खुद किया अंतिम संस्कार
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों लोगों को खाई से बाहर निकाला. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज सीएस कन्याल ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई थी. इसी वजह से ये हादसा हुआ. ट्रक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था.