हल्द्वानी: कोरोना संकट से निपटने के लिए नैनीताल प्रशासन लगातार काम कर रहा है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकारी मशीनरी भी भाग दौड़ में जुटी हुई है. ऐसे में परिवहन की कोई समस्या ना हो, इसे लेकर परिवहन विभाग ने 157 निजी और सरकारी वाहनों का अधिग्रहण कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है.
संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए परिवहन व्यवस्था की मांग की गई है. जिसके मद्देनजर परिवहन विभाग ने छोटी और बड़ी गाड़ियों सहित 157 वाहनों की व्यवस्था किया है. जिसमें 80 सरकारी वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. जबकि, 37 निजी एंबुलेंस, 8 डिलीवरी वैन, 11 टैक्सी वाहन के अलावा 21 निजी और सरकारी बसों का भी अधिग्रहण किया गया है.
पढ़ें: खुशखबरी: स्पेन से लौटा कोरना संक्रमित युवक हुआ स्वस्थ
उन्होंने बताया कि इन वाहनों के सभी चालकों को ट्रेनिंग के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है. जबकि इन वाहनों को समय-समय पर सैनिटाइज भी किया जा रहा है. परिवहन विभाग के कर्मचारी कोरोना संक्रमण की लड़ाई में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन और वाहनों का डिमांड करता है तो वाहन भी उपलब्ध करा जाएगा.