रामनगर: नए साल के स्वागत में भारी तादाद में पर्यटक प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे, जहां वो डीजे की धुन पर देर रात तक थिरकते रहे. यहां उन्होंने धूमधाम के साथ नए साल का स्वागत किया.लोगों ने नए साल का अपने-अपने तरीके से स्वागत किया.हजारों की तादाद में पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन के साथ ही इसके लैंडस्केप से लगते रिजॉर्ट में पूरी उत्साह के साथ नए साल के स्वागत में जश्न मनाया.
बता दें कि प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में थर्टी फर्स्ट के लिए हजारों की तादाद में पर्यटक कॉर्बेट पार्क पहुंचे, जहां सैलानियों ने पार्क के नियमों का पालन करते हुए जश्न मनाया.जिम कॉर्बेट आये पर्यटकों में 12 बजते ही नव वर्ष को लेकर काफी उत्साह देखा गया. हर कोई अपने अंदाज में नए साल के पलों को यादगार बनाने में जुटा रहा. वहीं निजी रिजॉर्ट के जीएम चंदर सती ने कहा कि उनके रिजॉर्ट में पूरे नियमों का पालन करते नए वर्ष का स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके रिजॉर्ट द्वारा तरह-तरह के व्यंजनों के साथ ही कुमाऊं के व्यंजनों को भी परोसा गया.
पढ़ें-नैनीताल में सैलानियों ने धूमधाम से किया नए साल का स्वागत, देर रात तक थिरके लोग
उन्होंने कहा कि कॉर्बेट के आसपास के सभी रिजॉर्ट में भारी तादाद में पर्यटक पहुंचे हैं और उन्होंने नए साल का स्वागत किया. वहीं सभी रिजॉर्ट संचालकों द्वारा सैलानियों के लिए ये पल खास बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए थे.वहीं बाहर से आए पर्यटकों ने कहा कि वह कॉर्बेट पार्क में आकर बहुत खुश हैं और यहां पर नए साल का शुभारंभ करना अपने आप में रोमांचित कर देता है. रिसॉर्ट की व्यवस्थाओं को देखकर भी पर्यटक काफी खुश दिखे. पर्यटकों ने रात 12 बजे केक काटकर और नए साल का जश्न मनाया.