नैनीताल: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सरोवर नगरी नैनीताल से सामने आया है. नैनीताल के घट गढ़ के पास पर्यटकों से भरे वाहन की खाई में गिरने की सूचना मिली है. इस घटना में 5 पर्यटक घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि पर्यटक नैनीताल से घूम कर वापस दिल्ली की तरफ लौट रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची. बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर मौजूद लोगों को रेस्क्यू किया. बीते कुछ दिनों में पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाओं की कई खबरें आई हैं. इसमें कुछ दिन पहले टिहरी में एक यूटीलिटी खाई में गिर गई थी. जिसमें तीन नाबालिग मासूमों की मौत हो गई थी. इससे पहले कालाढूंगी में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. अब सरोवर नगरी नैनीताल से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. जिसमें 5 पर्यटक घायल बताये जा रहे हैं.
पढे़ं- हरकी पैड़ी क्षेत्र में हिंदू बताकर कर रहे थे रोजगार, गंगा सभा ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
बता दें इन दिनों मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके कारण वीकेंड पर मैदानी इलाकों से लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में सरोवर नगरी नैनीताल में भी वीकेंड में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. जिन पर्यटकों का वाहन आज दुर्घटनाग्रस्त हुई वे भी दिल्ली से नैनीताल घूमने आये थे. जब वे यहां से लौट रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.