नैनीताल: कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद सभी पर्यटन स्थल खुलने लगे हैं. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है. सरोवर नगरी नैनीताल पूरे डेढ़ साल के बाद सैलानियों की आमद से एक बार फिर से गुलजार हुआ है. 1 हफ्ते के भीतर 50 हजार से अधिक सैलानियों ने सरोवर नगरी की हसीन वादियों का दीदार किया है. वहीं, भारी संख्या में सैलानियों के नैनीताल आने से शहर मे जाम की स्थिति बनी हुई है.
दरअसल, कोरोना की वजह से सरोवर नगरी नैनीताल के सभी पर्यटन स्थल बीते डेढ़ साल से बंद हैं, जिसके कारण नैनीताल समेत प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों से जुड़े व्यवसायियों का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट चल रहा था. इधर वर्तमान में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आती गई, सैलानी उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों का रुख करने लगे. सैलानियों के आने से पर्यटन व्यवसाय भी पटरी पर लौट आया है जिससे पर्यटन से जुड़े कारोबारियों में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मॉनसून पकड़ेगा जोर, 11 जुलाई तक पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की आशंका
उधर, नैनीताल सैलानियों की अत्यधिक आमद से पार्किंग व्यवस्था चौपट हो गई है, जिसकी वजह से शहरभर में जाम की स्थिति भी बनी हुई है. पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है. शहर में जाम की स्थिति ना बने इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पर्यटकों के वाहन को नैनीताल के एंट्री पॉइंट पर रोक कर उन्हें आगे भेजा जा रहा है. अब ऐसे में नैनीताल आने वाले पर्यटकों को हर बार की तरह ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: DM के बेटे को पार्क में जाने से रोकना होमगार्ड को पड़ा भारी, 3 साल के लिए सस्पेंड
सैलानियों का कहना है कि भले ही उन्हें नैनीताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लेकिन यहां आकर उनको काफी आनंद आ रहा है. क्योंकि इन दिनों नैनीताल में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास है और मौसम भी बेहद सुहावना बना हुआ है. नैनीताल के एसपी देवेंद्र पिंचा कहते हैं कि सैलानियों की सुविधा के लिए शहर के बाहर रूपी बाईपास पर बनी पार्किंग में वाहनों को पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहां से पर्यटकों के लिए शटल सेवा शुरू की गई है. शटल के माध्यम से पर्यटकों को शहर के भीतर भेजा जा रहा है. साथ ही वीकेंड के मौके पर बाइक से नैनीताल आने वाले सैलानियों को शहर से बाहर रोका जाएगा, ताकि शहर में जाम की स्थिति जरा भी ना बने.