ETV Bharat / state

पेयजल संकट से निपटने को भवन निर्माण और पानी की कमर्शियल एक्टिविटी पर रोक, DM ने तैयार किया प्लान - पेयजल संकट के कारण भवन निर्माण पर रोक

नैनीताल जनपद में पेयजल संकट के कारण जिलाधिकारी ने भवन निर्माण पर रोक और पानी की बड़ी कमर्शियल एक्टिविटी पर भी रोक लगाने की योजना बनाई है. साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में घोड़े और खच्चरों से पानी पहुंचाने की भी योजना है.

nainital
पेयजल संकट
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 11:46 AM IST

हल्द्वानी: गर्मी के शुरुआती दिनों में ही नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में इन दिनों पेयजल संकट खड़ा हो गया है. पेयजल संकट इतना गहरा गया है कि लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन के माध्यम से पीने की पानी की मांग कर रहे हैं. ऐसे में पेयजल संकट को देखते हुए जिलाधिकारी ने गर्मी के सीजन तक भवन निर्माण कार्यों पर रोक लगाने की बात कही है. साथ ही पानी की बड़ी कमर्शियल एक्टिविटी पर भी रोक लगाने की योजना है. जिससे पानी की दिक्कत ना हो.

जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भी पेयजल संकट खड़ा हो गया है. मैदानी क्षेत्र में जहां पानी नहीं पहुंच रहा है वहां पर टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. जिन पर्वतीय क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है वहां पर घोड़े और खच्चर से पेयजल पहुंचाया जा रहा है. जिससे लोगों को पेयजल की कोई दिक्कत ना हो.

पढ़ें- उत्तराखंड की नौकरशाही में बदलाव के संकेत, डेपुटेशन पर जाएंगे मुरुगेशन तो छुट्टी से लौटीं राधिका झा

डीएम ने कहा जल संस्थान को निर्देशित किया गया है कि पेयजल संकट गहरा न हो इसे देखते हुए जल्द अपना प्लान तैयार कर उपलब्ध कराएं. जिससे कि बजट जारी कर पेयजल व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा सके. गौरतलब है कि गर्मी के शुरुआती दिनों में ही जिले के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. पेयजल संकट के चलते लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी के आदेश पर जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण पर रोक लगाने के साथ-साथ पानी की कमर्शियल एक्टिविटी पर रोक लगाने जा रहा है.

हल्द्वानी: गर्मी के शुरुआती दिनों में ही नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में इन दिनों पेयजल संकट खड़ा हो गया है. पेयजल संकट इतना गहरा गया है कि लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन के माध्यम से पीने की पानी की मांग कर रहे हैं. ऐसे में पेयजल संकट को देखते हुए जिलाधिकारी ने गर्मी के सीजन तक भवन निर्माण कार्यों पर रोक लगाने की बात कही है. साथ ही पानी की बड़ी कमर्शियल एक्टिविटी पर भी रोक लगाने की योजना है. जिससे पानी की दिक्कत ना हो.

जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भी पेयजल संकट खड़ा हो गया है. मैदानी क्षेत्र में जहां पानी नहीं पहुंच रहा है वहां पर टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. जिन पर्वतीय क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है वहां पर घोड़े और खच्चर से पेयजल पहुंचाया जा रहा है. जिससे लोगों को पेयजल की कोई दिक्कत ना हो.

पढ़ें- उत्तराखंड की नौकरशाही में बदलाव के संकेत, डेपुटेशन पर जाएंगे मुरुगेशन तो छुट्टी से लौटीं राधिका झा

डीएम ने कहा जल संस्थान को निर्देशित किया गया है कि पेयजल संकट गहरा न हो इसे देखते हुए जल्द अपना प्लान तैयार कर उपलब्ध कराएं. जिससे कि बजट जारी कर पेयजल व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा सके. गौरतलब है कि गर्मी के शुरुआती दिनों में ही जिले के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. पेयजल संकट के चलते लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी के आदेश पर जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण पर रोक लगाने के साथ-साथ पानी की कमर्शियल एक्टिविटी पर रोक लगाने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.