हल्द्वानी: कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ आम आदमी भी अपने अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. वही तकनीकी संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र भी इस संक्रमण से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. अल्मोड़ा स्थित विपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वाराहाट के साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने covid19uttarakhand.org नाम से एक वेबसाइट तैयार की है, जो राज्य की आम जनता को कोविड-19 के बारे में पूरी जानकारी देने में सहायक साबित होगी.
कंप्यूटर साइंस इंजीनियर विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा यह कोविड-19 वेबसाइट तैयार की गई है. इस वेबसाइट में कोविड-19 से संबंधित भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस, एडवाइजरी, जागरूकता संदेश एवं दिशा-निर्देश भी उपलब्ध किए गए हैं. यहां तक की वेबसाइट के माध्यम से कोरोना एक्टिव पेशेंट के साथ-साथ आपके आसपास 2 किलोमीटर दायरे के अंदर कोरोना मरीजों की जानकारी भी मिलेगी. यही नहीं वेबसाइट के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने के संबंधी जानकारी के अलावा राज्य में कोविड-19 अस्पतालों का विवरण भी उपलब्ध है.
इसके अलावा वेबसाइट के माध्यम से कोविड-19 के सभी हेल्थ बुलेटिन की भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं. इस वेबसाइट को कंप्यूटर साइंस इंजीनियर के तृतीय वर्ष के छात्र निखिल भट्ट, दिव्यांशु जोशी, तान्याजोशी और मनीष वर्मा ने अपने कॉलेज के कंप्यूटर साइंस प्रभारी कुंवर सिंह वैसला के सहयोग से तैयार किया है. इन चारों छात्रों ने छुट्टियों में घर में बैठे-बैठे कोविड-19 वेबसाइट को तैयार किया है.
ये भी पढ़े: कोरोना से 'जंग': मदद के लिए लोगों ने बढ़ाए हाथ, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 6 लाख रुपए दान
इस वेबसाइट के बारे मे विपिन चंद्र त्रिपाठी प्रौद्योगिकी संस्थान द्वाराहाट द्वारा अपर स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम युगल किशोर पंत को जानकारी दिया गया है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस वेबसाइट की काफी सराहना कर रहा है और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उपयोगी बता रहा है.