रामनगरः सूबे में बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में बाघों की संख्या में अब 442 पहुंच गई है. अखिल भारतीय बाघ आकलन 2018 के नतीजों के मुताबिक प्रदेश में बाघों की संख्या 102 है. जबकि, पूरे देश में बाघों की संख्या 2967 है. ये आंकड़े पीएम मोदी ने अखिल भारतीय बाघ आकलन-2018 के नतीजे के आधार पर जारी किए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बाघ दिवस के मौके पर यानि सोमवार को अखिल भारतीय बाघ आकलन-2018 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरे भारत में बाघों की संख्या 2967 हो गई है. जो साल 2014 की गणना के मुकाबले 741 बाघ बढ़े हैं. वहीं, उत्तराखंड में 102 बाघों की वृद्धि हुई है. हालांकि, कॉर्बेट प्रशासन को उम्मीद है कि कॉर्बेट में इस बार भी बाघों की संख्या बढ़ेगी.
ये भी पढ़ेंः Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ भाला लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे पीएम मोदी, देखें Video
राज्य में बाघों की संख्या-
वर्ष संख्या
- 2018 442
- 2014 340
रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुई चौथी गणना में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि निश्चित संख्या का पता लगने के बाद ही पूरे आकड़ें बताए जाएंगे. बता दें कि बाघों की गणना का ब्योरा हर चार साल में जारी किया जाता है. पिछली गणना साल 2014 में हुई थी.