ETV Bharat / state

विश्व बाघ दिवसः उत्तराखंड में बढ़े 102 बाघ, पीएम मोदी ने बताई ये बात

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 6:36 PM IST

अखिल भारतीय बाघ आकलन-2018 के रिपोर्ट के मुताबिक पूरे भारत में बाघों की संख्या 2967 हो गई है. जो साल 2014 की गणना के मुकाबले 741 बाघ बढ़े हैं. उत्तराखंड में 102 बाघों की वृद्धि हुई है.

tigers

रामनगरः सूबे में बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में बाघों की संख्या में अब 442 पहुंच गई है. अखिल भारतीय बाघ आकलन 2018 के नतीजों के मुताबिक प्रदेश में बाघों की संख्या 102 है. जबकि, पूरे देश में बाघों की संख्या 2967 है. ये आंकड़े पीएम मोदी ने अखिल भारतीय बाघ आकलन-2018 के नतीजे के आधार पर जारी किए हैं.

उत्तराखंड में बढ़े 102 बाघ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बाघ दिवस के मौके पर यानि सोमवार को अखिल भारतीय बाघ आकलन-2018 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरे भारत में बाघों की संख्या 2967 हो गई है. जो साल 2014 की गणना के मुकाबले 741 बाघ बढ़े हैं. वहीं, उत्तराखंड में 102 बाघों की वृद्धि हुई है. हालांकि, कॉर्बेट प्रशासन को उम्मीद है कि कॉर्बेट में इस बार भी बाघों की संख्या बढ़ेगी.

ये भी पढ़ेंः Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ भाला लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे पीएम मोदी, देखें Video

राज्य में बाघों की संख्या-
वर्ष संख्या

  • 2018 442
  • 2014 340

रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुई चौथी गणना में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि निश्चित संख्या का पता लगने के बाद ही पूरे आकड़ें बताए जाएंगे. बता दें कि बाघों की गणना का ब्योरा हर चार साल में जारी किया जाता है. पिछली गणना साल 2014 में हुई थी.

रामनगरः सूबे में बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में बाघों की संख्या में अब 442 पहुंच गई है. अखिल भारतीय बाघ आकलन 2018 के नतीजों के मुताबिक प्रदेश में बाघों की संख्या 102 है. जबकि, पूरे देश में बाघों की संख्या 2967 है. ये आंकड़े पीएम मोदी ने अखिल भारतीय बाघ आकलन-2018 के नतीजे के आधार पर जारी किए हैं.

उत्तराखंड में बढ़े 102 बाघ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बाघ दिवस के मौके पर यानि सोमवार को अखिल भारतीय बाघ आकलन-2018 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरे भारत में बाघों की संख्या 2967 हो गई है. जो साल 2014 की गणना के मुकाबले 741 बाघ बढ़े हैं. वहीं, उत्तराखंड में 102 बाघों की वृद्धि हुई है. हालांकि, कॉर्बेट प्रशासन को उम्मीद है कि कॉर्बेट में इस बार भी बाघों की संख्या बढ़ेगी.

ये भी पढ़ेंः Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ भाला लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे पीएम मोदी, देखें Video

राज्य में बाघों की संख्या-
वर्ष संख्या

  • 2018 442
  • 2014 340

रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुई चौथी गणना में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि निश्चित संख्या का पता लगने के बाद ही पूरे आकड़ें बताए जाएंगे. बता दें कि बाघों की गणना का ब्योरा हर चार साल में जारी किया जाता है. पिछली गणना साल 2014 में हुई थी.

Intro:नोट इस खबर के विजुअल मेल से भेजे गए हैं डेक्स कृपया चेक कर।

summary- ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन वर्ष 2018 की रिपोर्ट पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषित की है जिसमें पूरे भारत में बाघों की संख्या 2967 हो गई है। जो वर्ष 2014 की गणना के मुकाबले 741 बाघ बड़े हैं वहीं उत्तराखंड में 102 बाघों की वृद्धि हुई है। हालांकि कॉर्बेट प्रशासन को उम्मीद है कि कॉर्बेट में इस बार भी बाघों की संख्या बढ़ेगी। कॉर्बेट प्रशासन का कहना है कि जैसे ही कॉर्बेट में बाघों की बढ़ती संख्या आंकड़ा सामने आएगा तो उसे मीडिया को जरूर बताया जाएगा।

intro- रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुई चौथी बाघों की गणना में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। यह उम्मीद और इसलिए प्रबल हो जाती है कि ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में पिछली गणना के मुताबिक इस बार 442 बाघ के आंकड़े निकल कर सामने आए हैं, जिसमें 102 बाघो की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोर्ट में बाघों की संख्या निश्चित ही बढ़ेगी।


Body:vo.- विश्र में बाघ दिवस मनाया जाए और उसमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का जिक्र ना हो ऐसे नहीं हो सकता। क्योंकि भारत में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों के घनत्व को लेकर सबसे आगे रहता है। ग्लोबल टाइगर डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन 2018 के आंकड़ों की घोषित किए। जिसमें इस बार भारत में टाइगर रिजर्व में हुई चौथी टाइगर एस्टिमेशन रिपोर्ट में बाघों की संख्या 2967 आई है। जो पिछले आंकड़ों के मुताबिक भारत में 741 बाघ बड़े हैं। वही बात करें उत्तराखंड की तो इस बार बाघों की गिनती 442 हो गई है। जो पिछले गणना के मुकाबले 102 बाघों की बढ़ोतरी हुई है। उत्तराखंड में बाघों की बढ़ोतरी का सौ का आंकड़ा पार होने पर कॉर्बेट प्रशासन को उम्मीद है कि कॉर्बेट में बाघों की संख्या पिछली 215 की संख्या में बढ़कर आएगी। हालांकि इस मामले में कॉर्बेट पार्क वार्डन बाघों के आंकड़ों को सीधे तौर पर नहीं बता रहे हैं परंतु उनका मानना है कि कॉर्बेट में बाघों की संख्या बढ़ेगी जिसके विषय में बाद में बताया जाएगा। उन्होंने बाघों की संरक्षक और प्रबंधन में योगदान के लिए वन विभाग के कर्मचारियों की समस्त टीमों को धन्यवाद दिया है। आपको बता दें कि बाघों की गणना का ब्यौरा हर चार साल में जारी किया जाता है। पिछली गणना वर्ष 2014 में हुई थी।

byte-शिवराज चंद्र (वार्डन,कॉर्बेट पार्क)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.