रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज में एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया है. आनन-फानन में महिला को घायल अवस्था में संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, कुछ महिलाएं जंगल में बकरी चराने गई थी. तभी अचानक बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया.वहीं, वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने जब शोर मचाया तो बाघ वहां से भाग गया. मौके पर मौजूद महिलाओं ने तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद आनन-फानन में घायल महिला को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया.
पढ़ें- 26 गांवों में दाखिल खारिज न होने से परेशान ग्रामीण, DM बोले- जल्द होगा समस्या का समाधान
वहीं, घायल महिला का नाम नाकरूं (45) पत्नी अब्दुल सलाम है, जो रामनगर के मदीना मस्जिद के पास रहने वाली है. घायल महिला के बेटे सलमान ने बताया कि शुक्रवार सुबह को उसकी मां जंगल में बकरी चराने गई थी, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया. संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के एमएस डॉ. पद्मभूषण पंत ने बताया कि महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है. महिला का इलाज चल रहा है, अभी उसकी हालत नाजुक है.