रामनगर: कोटा रेंज के अमतोली गांव में मवेशियों को जंगल चराने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. इस दौरान महिला ने बाघ का मुकाबला किया. महिला ने मवेशियों को चराने के लिए हाथ में पकड़े डंडे से बाघ पर कई बार वार किया. जिसके बाद बाघ मौके से भाग गया. इस हमले में महिला भी घायल हो गई. महिला को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
बता दें रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज के अमतोली वनपंचायत गांव में आज दोपहर 52 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी गोपाल राम जंगल में अपने मवेशियों को चराने ले गई थी. तभी जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया. बाघ ने हमले कर महिला के पैर और जांघ पर घायल कर दिया. जिससे महिला के शरीर मे गंभीर जख्म हो गए. वहीं, खुद के हौसले से ही महिला की जान बच पाई. महिला ने हौसला दिखाते हुए मवेशियों को खदेड़ने वाले डंडे से बाघ पर वार किया. जिससे बाघ जंगल ओर भाग गया. जिसके बाद महिला की जान बच गई. पूरे गांव में महिला की हौसले की तारीफ हो रही है.
पढे़ं- रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय के शौचालय में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत
वहीं, सूचना पाकर कोटा रेंज के रेंज अधिकारी रमेश चंद ध्यानी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायल महिला को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. घायल महिला का उपचार किया जा रहा है. वन प्रभाग रामनगर के कोटा रेंज के रेंज अधिकारियों ने लोगों को सचेत कर उन्हें जंगल में न जाने की हिदायत दी है. साथ ही घटनास्थल वाले क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है.