हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जालसाजों ने महिला को शिकार बनाया है. ठगों ने महिला के पति की सैलरी को उसके खाते में डालने के नाम पर ₹2,75,000 पर हाथ साफ कर दिया. पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के करायत जौलासाल निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि 22 मार्च को एक व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह उसके पति के ऑफिस से बोल रहा है. आपके पति की इस महीने की सैलरी आपके खाते में डाली जानी है. लिहाजा, वह अपना बैंक खाता नंबर बताएं. इसके बाद महिला ने अपना बैंक खाता नंबर बता दिया. इस दौरान जालसाजों ने महिला से कहा कि खाता पुष्टि करने के लिए आपके अकाउंट में ₹2 डाले जा रहे हैं, जिसके बाद एक ओटीपी आएगा जो हमें बताएं.
ये भी पढ़ेंः अचानक आवारा पशु के सड़क पर आने से पलटा टेम्पो, ड्राइवर की मौके पर मौत
महिला के खाते में ₹2 आने के बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया. महिला ने जैसी ही ओटीपी जालसाजों के साथ साझा किया. कुछ देर बाद ही महिला के खाते से ₹2,75,000 निकाल लिए गए. पूरे मामले में महिला ने कोतवाली पुलिस में ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला के तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.