ETV Bharat / state

नैनीताल: नदी के तेज बहाव में बही कार, तीन मौतों के बाद जागा प्रशासन - उत्तराखंड न्यूज

रामनगर में नदी के तेज बहाव में कार के बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद प्रशासन लोगों को नदी के तेज बहाव को पार न करने की अपील कर रहा है. रपटों और नालों पर पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है.

नदी के तेज बहाव में बही कार.
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:11 AM IST

नैनीताल: जिले के रामनगर में नदी के तेज बहाव को पार करते वक्त एक कार के बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, प्रशासन भी हादसे के बाद एहतियात बरत रहा है.

नदी के तेज बहाव में बही कार.

पढ़ें: उत्तरकाशी आपदाः आराकोट बंगाण के प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होगी डॉक्टरों की टीम

प्रशासन नदी-नालों के पास सतर्क रहने और नालों को पार न करने की अपील कर रहा है. बरसात के दौरान रपटों और नालों में पानी आने के चलते पुलिस एहतियात बरतते हुए आने-जाने वाले वाहनों को रोकने का काम कर रही है.

प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है. नदियों को पार करने के दौरान आए दिन हो रही घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और एख शख्स के लापता होने की खबर है.

एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि रपटों और नालों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पर्यटकों और लोगों से बरसात के दौरान रपटों और नालों को पार न करने की अपील की जा रही है.

नैनीताल: जिले के रामनगर में नदी के तेज बहाव को पार करते वक्त एक कार के बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, प्रशासन भी हादसे के बाद एहतियात बरत रहा है.

नदी के तेज बहाव में बही कार.

पढ़ें: उत्तरकाशी आपदाः आराकोट बंगाण के प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होगी डॉक्टरों की टीम

प्रशासन नदी-नालों के पास सतर्क रहने और नालों को पार न करने की अपील कर रहा है. बरसात के दौरान रपटों और नालों में पानी आने के चलते पुलिस एहतियात बरतते हुए आने-जाने वाले वाहनों को रोकने का काम कर रही है.

प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है. नदियों को पार करने के दौरान आए दिन हो रही घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और एख शख्स के लापता होने की खबर है.

एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि रपटों और नालों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पर्यटकों और लोगों से बरसात के दौरान रपटों और नालों को पार न करने की अपील की जा रही है.

Intro:sammry- रामनगर में कार बहने और 3 लोगों की हुई मौत के बाद पुलिस नींद से जागी।( इस खबर में विजुअल मेल से उठाएं जबकि बाइट मोजो से)

एंकर- भारी बरसात के चलते कल रामनगर में नाले में कार बहने से 3 लोगों की हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन नींद से जागा है।
बरसात के दौरान नदी नालों के पास नहीं जाने और नदी नालो को नहीं पार करने की अपील की है। घटना के बाद पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। बरसात के दौरान रपटों और नालों में पानी आने के दौरान पुलिस अब आने जाने वाले वाहनों को नाले पार करने से रोकेगी।


Body:लगातार हो रही भारी बरसात की वजह से नदियों में उफान होने के साथ-साथ रपटे पार करने के दौरान जिले में कई घटनाएं भी सामने आई है । जिसमें अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। इसके अलावा कई संपर्क मार्ग और आंतरिक मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद है हल्द्वानी टनकपुर मार्ग और हल्द्वानी रामनगर मार्ग में आने जाने वाले रपटे भी उफान पर है। कल रपटे में हुए हादसे के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट जारी किया है पुलिस ने पर्यटकों और लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान रपटे और नालों को पार नहीं करने की अपील की है साथी यह भी चेतावनी जारी की बिना जरूरत के लोग घरों से बाहर ना निकले।


Conclusion:एसएसपी ने कहा कि रपटों और नालों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है बरसात के दौरान लोगों को पार करने से रुकेंगे।
बाइट सुनील कुमार मीणा एसएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.