नैनीताल: जिले के रामनगर में नदी के तेज बहाव को पार करते वक्त एक कार के बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, प्रशासन भी हादसे के बाद एहतियात बरत रहा है.
पढ़ें: उत्तरकाशी आपदाः आराकोट बंगाण के प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होगी डॉक्टरों की टीम
प्रशासन नदी-नालों के पास सतर्क रहने और नालों को पार न करने की अपील कर रहा है. बरसात के दौरान रपटों और नालों में पानी आने के चलते पुलिस एहतियात बरतते हुए आने-जाने वाले वाहनों को रोकने का काम कर रही है.
प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है. नदियों को पार करने के दौरान आए दिन हो रही घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और एख शख्स के लापता होने की खबर है.
एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि रपटों और नालों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पर्यटकों और लोगों से बरसात के दौरान रपटों और नालों को पार न करने की अपील की जा रही है.