रामनगर: वाइन शॉप में चोरी का ये पूरा मामला रामनगर कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 309 पर भवानीगंज के पास शराब की दुकान है. चोरों ने दुकान की पिछली दीवार तोड़कर दो लाख रुपए की नकदी और शराब पर हाथ साफ किया. सेल्समैन को मामले की जानकारी मंगलवार सुबह को लगी.
मंगलवार सुबह जब सेल्समैन ने शराब की दुकान खोली तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. गल्ले का सामान सारा बिखरा हुआ था और दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई थी. गल्ले में रखे दो लाख रुपए की गायब थे, वहीं बड़ी मात्रा में दुकान में रखी शराब की बोतलें भी गायब थीं.
पढ़ें- हरिद्वार में अंडा बेचने का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, भाजपा नेता ने की जमकर धुनाई
सेल्समैन विपिन कांडपाल ने मामले की सूचना रामनगर कोतवाली पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. विपिन कांडपाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. विपिन कांडपाल ने बताया कि 14 अगस्त शाम को दुकान में तैनात कर्मचारी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. 15 अगस्त को ड्राई डे होने की वजह से दुकान बंद थी. मंगलवार को जब उन्होंने दुकान खोली तो चोरी का पता चला.
इस चोरी ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि ये दुकान नेशनल हाईवे 309 पर है. वहीं रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.