हल्द्वानी: चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता और धारा 144 लागू है. पुलिस प्रशासन जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने का दावा कर रहा है. वहीं, चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीनपानी के पास चोरों ने पांच दुकानों का ताला तोड़कर दुकानों में रखी नकदी और करीब ₹200000 से अधिक का सामान पर हाथ साफ कर दिया है. ऐसे में पुलिस अब इस पूरे मामले में की जांच पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, तीन पानी के पास कॉस्मेटिक, पैथोलॉजी लैब, हौजरी की दुकान का ताला तोड़कर वहां रखी नकदी और सामान साफ कर दिया है. सुबह जब लोगों ने दुकानों का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंडी पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें- ट्रक लुटेरा कुख्यात बदमाश तौसीफ गिरफ्तार, उत्तराखंड एसटीएफ ने गाजियाबाद से पकड़ा
मंडी चौकी पुलिस प्रभारी विजय पाल का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि एक सप्ताह पहले भी चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था लेकिन आजतक उस घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. लोगों ने इन मामलों के जल्द खुलासे की मांग की है.