नैनीतालः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल में हैं. जहां दोनों अपनी नई फिल्म द लेडी किलर (The Lady Killer) की शूटिंग करेंगे. जिसको लेकर आज अर्जुन कपूर ने फिल्म शूटिंग साइट का भ्रमण किया. इस दौरान अर्जुन ने दर्शकों समेत मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी. द लेडी किलर के कुछ सीन नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में फिल्माए जाएंगे.
द लेडी किलर फिल्म निर्देशक अजय बहल ने बताया कि नैनीताल में करीब 40 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग चलेगी. इससे पहले वो कुल्लू एवं मनाली में द लेडी किलर फिल्म के कुछ सीन का फिल्मांकन कर चुके हैं. नैनीताल के बाद दिल्ली में फिल्म शूटिंग की जाएगी. अजय बहल ने बताया वे कई फिल्मों की शूटिंग नैनीताल में कर चुके हैं. उन्हें नैनीताल की खूबसूरती बेहद पसंद है. जिसके चलते एक बार फिर वो फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं. यहां के लोग सीधे-साधे और अनुशासन प्रिय हैं. साथ ही यहां का मौसम उन्हें काफी पसंद है.
उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएंः अजय बहल ने बताया कि इससे पहले नैनीताल में अपनी ब्लर फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं. अब वो अपनी फिल्म द लेडी किलर की शूटिंग के लिए नैनीताल आए हैं. नैनीताल के जूमलैंड में बने फिल्म के सेट पर पहुंचे निर्देशक अजय बहल ने कहा कि आगामी दिनों में भी वो अपनी अन्य फिल्मों की शूटिंग यहां करेंगे. हालांकि, उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करने को लेकर आने वाली चुनौती के बारे में भी बात की.
ये भी पढ़ेंः OTT की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उत्तराखंड सरकार करेगी नई नीति का एलान, पढ़ें खबर
उन्होंने कहा कि एयर कनेक्टिविटी और रोड कनेक्टिविटी की यहां काफी दिक्कतें हैं. जिससे शूटिंग के लिए काफी मुश्किलें भी सामने आती हैं. नैनीताल में सिंगल विंडो सिस्टम न होने के कारण भी शूटिंग से जुड़ा सामान पहुंचाने में काफी दिक्कत हुईं. बहल ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए उनकी सरकार से अपील है कि यहां की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जाना चाहिए.
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का फिल्मी सफरः भूमि पेडनेकर (Actress Bhumi Pednekar) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं. भूमि पेडनेकर का जन्म 1985 में मुंबई में हुआ था. भूमि के पिता एक मराठी हैं, जबकि उनकी मां हरियाणवी हैं. फिल्मों में आने से पहले भूमि यशराज फिल्म्स में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करती थीं. इसी दौरान निर्देशक मनीष शर्मा ने भूमि का अभिनय के प्रति लगाव देख उन्हें अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन कर लिया. भूमि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म फिल्म दम लगा के हईशा से की थी, इस फिल्म में उन्होंने एक मोटी लड़की की भूमिका निभाई थी.
आयुष्मान खुराना के अपोजिट आईं भूमि ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से क्रिटिक्स का दिल जीत किया, और इसी के चलते उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट डेब्यू फीमेल के अवार्ड से भी नवाजा गया. साल 2015 में ही भूमि वेब सीरिज मैन्स वर्ल्ड में नजर आईं. यह सीरिज लिंग असमानता के उपर थी, जोकि यूट्यूब पर 29 सितंबर 2015 को रिलीज हुई थी. साल 2017 में वो टॉयलेट एक प्रेमकथा में नजर आईं, इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन पर रोमांस करती हुई दिखाई दी थी.
ये भी पढ़ेंः देहरादून की खूबसूरत जगहों पर हो रही हॉरर फिल्म की शूटिंग, जल्द होगी रिलीज
अर्जुन कपूर की फिल्मेंः बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Actor Ajun Kapoor) का जन्म मुंबई (महाराष्ट्र) में 26 जून 1985 को हुआ था. इनका असली नाम अर्जुन बोनी कपूर है. यह एक पंजाबी परिवार से हैं. इनके पिता बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर है. अर्जुन ने कई फिल्मों में अभिनय किया है. जिनमें सरदार का ग्रैंडसन,इंडियाज मोस्ट वांटेड,हाफ गर्लफ्रेंड, 2 स्टेट्स, औरंगजेब और इशकजादे जैसी कई फिल्में हैं. इन दिनों चर्चा अर्जुन कपूर की मलाइका अरोड़ा से शादी (Malaika Arora and Arjun Kapoor marridage) को लेकर हो रही है.
उत्तराखंड में सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग: उत्तराखंड की सुंदर वादियों, पर्वतों, नदियों, खूबसूरत नजारों, वास्तुशिल्प के कारण देवभूमि आकर्षक रचनात्मक स्थलों में हमेशा से ही शामिल रहा है. पहाड़ की विहंगम और खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख करते रहे हैं. उत्तराखंड को दुनिया का पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन (film shooting destination uttarakhand) बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है.
उत्तराखंड में शूट होने वाली फिल्मों में मधुमती, राम तेरी गंगा मैली, भीगी रात, कटी पतंग, लक्ष्य, केदारनाथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कोई मिल गया, लक्ष्य, दम लगा के हईशा, बत्ती गुल मीटर चालू समेत सैकड़ों फिल्में शामिल हैं. हाल ही रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स की 90 फीसदी सीन की शूटिंग उत्तराखंड में हुई थी. शूटिंग के लिए देवभूमि का कॉर्बेट नेशनल पार्क, ऋषिकेश, हर्षिल, धनौल्टी, रानीखेत और मसूरी के पर्यटक स्थल आकर्षण का केंद्र हैं.
ये भी पढ़ेंः स्विट्जरलैंड से कम खूबसूरत नहीं है उत्तराखंड का औलीः विशाल भारद्वाज
उत्तराखंड में फिल्म नीति: प्रदेश में शूटिंग स्थलों का निर्माण, फिल्म निर्माण एवं प्रदर्शन के माध्यम से रोजगार, पर्यटन के महत्व को बढ़ाने एवं क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड फिल्म नीति, 2015 (Uttarakhand Film Policy) को लागू किया गया. इस नीति में यह व्यवस्था भी की गई थी कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी जाए. ताकि राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने आ रहे निर्देशक और कलाकारों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. जिससे उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए एक हब के रूप में उभरेगा.
ये भी पढ़ेंः रुड़की की बेटी ने 'मायानगरी' में बनाई पहचान, फिल्मों में बिखेर रहीं जलवा
2019 में फिल्म नीति में संशोधन: वहीं, फिल्म नीति 2015 में कुछ खामियों के चलते साल 2019 में फिल्म नीति में संशोधन किया गया. जिससे उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग करने आ रहे लोगों को सभी सुविधाएं और सहूलियत मिले. वहीं, एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार संशोधित फिल्म नीति 2019 में संशोधन करने के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई नीति बनाने जा रही है. जिससे प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा मिल सके.