हल्द्वानीः दीपावली के बाद दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण कई गुना बढ़ गया है. इसी तरह का मामला कुमाऊं के हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में देखा जा रहा है. जहां दीपावली के बाद से आसमान में धुंध देखने को मिल रही है. पहाड़ की तलहटी हल्द्वानी और काठगोदाम में भी धुंध की मात्रा में इजाफा हुआ है.
अभी तक दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में पराली जलाने और पटाखे की वजह से वायु प्रदूषण में इजाफा देखा गया है, लेकिन दीपावली के बाद हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में भी आसमानों में धुंध देखने को मिल रही है.
बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर के क्षेत्रों में पराली जलाने और दीपावली के बाद वायु प्रदूषण इसका मुख्य कारण हो सकता है. फिलहाल हल्द्वानी में मौसम साफ है, लेकिन काठगोदाम के पहाड़ी क्षेत्रों और तराई के लाल कुआं क्षेत्र में आसमान में धुंध साफ देखी जा सकती है. सबसे ज्यादा धुंध सुबह के समय देखी जा रही है.
हालांकि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके चतुर्वेदी का कहना है कि हल्द्वानी उसके आसपास के इलाकों में धुंध की एक परत बनी हुई है, जिस पर प्रदूषण विभाग लगातार नजर बनाए हुआ है और प्रदूषण को नापने वाली मशीन लगाई गई है जिसका आंकड़ा विभाग को जल्द मिल जाएगा. तभी यह बताया जा सकता है कि किन कारणों से आसमान में धुंध छायी हुई है.
यह भी पढ़ेंः मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं पहाड़वासी, कैसे सफल होगी 'आवा अपणू घौर' मुहिम?
फिलहाल पहाड़ के आसमानों में धुंध पर्यावरण के लिए खतरा बन सकती है. ऐसे में चिंता का विषय है कि अब वायु प्रदूषण धीरे-धीरे पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है.